Home » ताज़ा खबरे » नमाज के दौरान युवक ने इमाम से की अभद्रता, लोग भड़के , हंगामा

नमाज के दौरान युवक ने इमाम से की अभद्रता, लोग भड़के , हंगामा

उथम सिंह नगर। नमाज के दौरान एक युवक ने मस्जिद के इमाम से गालीगलौज और अभद्रता कर दी। इससे क्षेत्रवासियों का गुस्सा भड़क उठा। सैकड़ों की तादाद में लोगों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। रुद्रपुर के भूतबंगला इलाके में नमाज के दौरान एक युवक ने मस्जिद के इमाम से गालीगलौज और अभद्रता कर दी। इससे क्षेत्रवासियों का गुस्सा भड़क उठा। सैकड़ों की तादाद में लोगों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। बुधवार शाम नमाज के दौरान जब सभी नमाजी इबादत में लीन थे। तभी क्षेत्र का एक युवक मस्जिद में पहुंचा और इमाम से गाली-गलौज करने लगा। वह रोजा इफ्तार के कार्यक्रम में राजनीतिक हस्तक्षेप का विरोध कर रहा था। कहा कि मस्जिद में धार्मिक आयोजनों में राजनीति नहीं होनी चाहिए। उसने इमाम के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इस पर लोगों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोग नमाज के बाद कोतवाली पहुंचे और आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। बड़ी संख्या में लोगों को देखकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया और उन्हें कोतवाली के अंदर जाने से रोक दिया। नाराज लोगों का कहना था कि जब तक आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक वे कोतवाली के गेट पर ही डटे रहेंगे। विरोध प्रदर्शन के बीच ही कोतवाली के बाहर रोजा रखने वाले युवाओं ने इफ्तारी भी की। उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करती, तब तक वे अपना विरोध जारी रखेंगे। इस घटना को लेकर शहर के अन्य धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने भी चिंता जाहिर की है। लोगों से अपील की जा रही है कि वे संयम बनाए रखें और कानून-व्यवस्था को हाथ में न लें। वहीं, पुलिस भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार है। रुद्रपुर में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं, लेकिन प्रशासन का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी। एक पक्ष ने इमाम से बदसलूकी की शिकायत की थी और दूसरा पक्ष भी शिकायती पत्र लेकर आया है। दोनों पक्षों की शिकायत सुनने के बाद मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  भारत दुनिया की चैथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारतय हम जापान से आगे, अब तीसरे नंबर पर आना लक्ष्य

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »