महिला की हरकत से सहमे राहगीर…आते जाते वाहनों पर मारती रही झपट्टा

देहरादून – हरिद्वार में एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। यहां हाईवे पर जितनी गाड़ियां पहुंची सभी को वह सामने खड़े होकर रोकती रही। जो नहीं रुका उस पर वह झपट्टा मारते दिखी। इस पूरी हरकत को रोड किनारे खड़े लोग कैमरे में कैद करते गए। एक महिला की हरकतों से राहगीर वाहन चालक सहम गए। हादसा होने से तो बचा, लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि महिला नशे में है या मानसिक संतुलन खो चुकी है। हालत यह रही कि हरिद्वार देहरादून मार्ग पर वह प्रत्येक वाहन पर झपट्टे मारती रही। इस बीच कई बार हादसा होने से बचा। एक ट्रैफिक पुलिस का जवान स्कूटी लेकर पहुंचा तो उसके सामने खड़ी होकर वह सीधे स्कूटी पर सवार हो गई। पुलिस कर्मी महिला को बीच हाईवे से लेकर आगे बढ़ा तब जाकर यातायात सुचारु हो सका। देर शाम एक वीडियो सामने आई। इसमें पंतदीप पार्किंग के आसपास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक महिला सीधे हाईवे पर पहुंच गई, डिवाइडर किनारे लोग उसे मना करते रहे बावजूद इसके वह नहीं मानी। इस बीच जितनी गाड़ियां पहुंची सभी को वह सामने खड़े होकर रोकती रही। जो नहीं रुका उस पर वह झपट्टा मारते दिखी। इस पूरी हरकत को रोड किनारे खड़े लोग कैमरे में कैद करते गए। महिला ने हाथ में पत्थर उठाकर एक ट्रैफिक पुलिस के जवान को रोक लिया। उसके रुकते ही वह सीधे स्कूटी पर सवार हो गई। मामले की नजाकत को समझते हुए ट्रैफिक पुलिस कर्मी अपनी स्कूटी पर बैठाकर आगे निकला, तब जाकर हाईवे का आवागमन सुचारु हो सका।

इसे भी पढ़ें:  चाची की पिटाई कर भतीजे ने जान दी, चाची भी फंदे से झूली, परिजन बोले- लंबे समय से थे प्रेम संबंध

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »