मुज़फ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र में स्थित गंगनहर में आज दोपहर कूदने वाले प्रेमी युगल की पहचान हो गई है। हालांकि उनके शव अभी तक नहीं मिल पाए हैं। आज एक युवती और युवती ने एक साथ गंगनहर में छलांग लगा दी थी। इसके बाद वहां लोगाें का हुजूम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से एक बाइक और दो मोबाइल ही मिले। पुलिस ने इन दोनों की तलाश के लिए गोताखोरों को गंगनहर में उतारा, लेकिन घंटों की छानबीन के बाद भी दोनों का कोई पता नहीं चल पाया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उनकी पहचान इसी थाना क्षेत्र के बहुपुरा निवासी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार प्रेम प्रसंग के चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली। भोपा थानाध्यक्ष सूबे सिंह यादव पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे।