Home » मुज़फ्फरनगर » मतदाता सूची में गड़बड़ियों के चलते चुनाव रद्द, हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई

मतदाता सूची में गड़बड़ियों के चलते चुनाव रद्द, हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई

खतौली। श्री कुन्द कुन्द जैन एजुकेशन एसोसिएशन खतौली की साधारण सभा की सदस्यता सूची में भारी अनियमितताओं के आरोपों के बाद चुनाव प्रक्रिया पर विराम लग गया है। आरोप है कि 21 वर्ष से कम आयु के बच्चों और रिश्तेदारों को सदस्य बनाना, एक ही पते पर 40-50 लोगों की सदस्यता दिखाना, जीवित सदस्यों को मृत घोषित कर नाम हटाना और वर्षों पहले दिवंगत सदस्यों के पते बदलकर उनके मताधिकार का दुरुपयोग किया गया।

इन सभी शिकायतों को लेकर कई स्तरों पर, विशेष रूप से उप-निबंधक (सोसाइटी एवं चिट) सहारनपुर को शिकायतें दी गई थीं, लेकिन आरोप है कि उन्होंने शिकायतों का संज्ञान नहीं लिया और प्रबंधन के पक्ष में एकतरफा निर्णय पारित कर दिया। इसी आधार पर एसोसिएशन ने प्रबंध समिति के चुनाव की घोषणा भी कर दी थी। इस निर्णय के विरुद्ध सुधीर कुमार जैन मुखिया द्वारा उच्च न्यायालय इलाहाबाद में एक रिट याचिका दायर की गई थी। मामले की सुनवाई 4 जुलाई 2025 को न्यायमूर्ति चंद्र धारी सिंह द्वारा की गई, जिसमें उप-निबंधक के आदेश पर निषेधाज्ञा (Stay Order) जारी की गई और आगामी आदेशों तक चुनाव कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई। आज प्रातः जैन समाज के प्रमुख सदस्यों ने चुनाव अधिकारी आशीष द्विवेदी से शिष्टाचार भेंट कर हाईकोर्ट के आदेश की प्रति उन्हें सौंपी और आदेशों के अनुपालन का अनुरोध किया। आदेश की सत्यता से आश्वस्त होकर श्री द्विवेदी ने चुनाव प्रक्रिया को पूरी तरह रद्द कर दिया। शिष्टमंडल में सुधीर जैन मुखिया, कुलदीप जैन, सुरेंद्र जैन, अनुपम जैन, मनोज जैन, अमित जैन, वैभव जैन, मधुकर जैन, अरुण जैन, मीनू जैन मुखिया, सचिन जैन, विकास जैन मुखिया, विपिन जैन समेत समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »