मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद में पेपर उत्पादन से जुड़ी एक बड़ी इंडस्ट्री पर जीएसटी टीम का छापा लगने से उद्योग जगत में हड़कंप मच गया है। जीएसटी की स्टेट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के जॉइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित में बताया कि भोपा रोड स्थित एक पेपर इंडस्ट्री पर जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर विवेक कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों के एक दल द्वारा अनियमितता की सूचना पर छापा मारा गया है। अभी कार्रवाई जारी है दस्तावेज का अवलोकन करने के उपरांत ही कार्रवाई के बारे में कुछ कहा जा सकेगा।

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई
लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय