महिला की पुकार पर नहीं जागी पुलिस, दरोगा ने कहा – पहले चौकी आओ, तब करेंगे कार्रवाई

खतौली। राखी पब्लिक स्कूल के पास स्थित पुलिस चौकी में तैनात एक दरोगा की लापरवाही ने पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला बेहद संवेदनशील है, जिसमें एक महिला अपने पति द्वारा बेरहमी से पीटी जा रही थी और उसने जान बचाने के लिए मदद की गुहार लगाते हुए सीधे चौकी प्रभारी को फोन किया। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि चौकी इंचार्ज ने तत्काल कार्रवाई करने की बजाय महिला से कहा – “पहले चौकी आओ, तब कार्रवाई करेंगे।”

इसे भी पढ़ें:  अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई को चलेगा आबकारी विभाग का विशेष प्रवर्तन अभियान

यह सवाल उठता है कि जब महिला खुद पति के चंगुल में फंसी थी और लगातार पीट रही थी, तो वह कैसे चौकी पहुंचती? इस जवाबदेही से बचने वाली पुलिस की भूमिका पर स्थानीय लोगों ने नाराज़गी जताई है। लोगों का कहना है कि यह दरोगा क्या महिला के मरने का इंतजार कर रहा था?

बताया जा रहा है कि यह घटना मंसूरपुर थाना क्षेत्र की है, जहां राखी पब्लिक स्कूल के समीप स्थित चौकी पर तैनात दरोगा ने न केवल महिला की गुहार को नजरअंदाज किया, बल्कि शासन की महिलाओं की सुरक्षा को लेकर संवेदनशीलता को भी ठेंगा दिखा दिया। जब लोगों को इस मामले की जानकारी हुई, तो उनमें भारी आक्रोश फैल गया। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि एक ओर सरकार महिला सुरक्षा को लेकर योजनाएं बना रही है, वहीं कुछ पुलिसकर्मी शासन की मंशा को पलीता लगाने में लगे हैं। लोगों ने अखबार के माध्यम से उच्च अधिकारियों से दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे लापरवाह पुलिसकर्मियों के रहते महिला सुरक्षा केवल कागजों तक सीमित रह जाएगी। यदि इस मामले में शीघ्र सख्त कदम नहीं उठाए गए तो जनता का कानून व्यवस्था से भरोसा उठ जाएगा। अब देखना यह है कि क्या इस मामले में पुलिस प्रशासन जागरूकता दिखाते हुए कार्रवाई करता है या फिर एक और महिला की चीखें न्याय की दीवारों में गूंजती रह जाएंगी।

इसे भी पढ़ें:  तमिलनाडु के किसान आंदोलन को समर्थन, राकेश टिकैत पहुंचे कोयम्बटूर

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »