तेजस्वी को 4 बार मारने की कोशिश हुई, विधानसभा में नीतीश और विपक्ष आमने-सामने

बिहार। बिहार विधानसभा में गुरुवार को जबरदस्त सियासी घमासान देखने को मिला। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के बीच तीखी जुबानी जंग हुई। सदन में विपक्ष ने सरकार के खिलाफ “हाय-हाय” के नारे लगाए तो नीतीश कुमार ने पलटवार करते हुए कहा, “हाय-हाय क्या कर रहे हो, तुम लोग तो खाय-खाय हो!”

इसे भी पढ़ें:  अखिलेश यादव का लोकसभा में सवाल: नींबू-मिर्च से पूजे गए ‘एयरक्राफ्ट’ कितने उड़े?

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि तेजस्वी यादव को अब तक 4 बार जान से मारने की कोशिश की गई है — रास्ते में, ट्रेन में और यहां तक कि हेलिकॉप्टर से भी।

नीतीश कुमार ने विपक्ष के पहनावे पर भी तंज कसते हुए कहा, “देख लीजिए, साफ हो गया कि इनका मकसद सिर्फ सरकार को बदनाम करना है।”

इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर से जुड़ा ड्रग सिंडिकेट बेनकाब: देहरादून से 20 करोड़ की नशे की दवाएं जब्त

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार ने विकास के हर क्षेत्र में काम किया है, लेकिन विपक्ष “उल्टा-पुल्टा बयानबाजी” कर जनता को गुमराह कर रहा है।

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »