Home » देश » संसद में डिंपल यादव पर टिप्पणी: इकरा हसन का कड़ा विरोध

संसद में डिंपल यादव पर टिप्पणी: इकरा हसन का कड़ा विरोध

नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र के छठे दिन उस वक्त सियासी माहौल गर्मा गया, जब डिंपल यादव पर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ एनडीए सांसदों ने विरोध किया। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने आलोचना करते हुए पूछा कि विपक्ष व सपा इस बयान पर चुप क्यों है और डिंपल यादव के पति अखिलेश यादव ने बयान का खंडन क्यों नहीं किया।

इसी बीच, कैराना से समाजवादी पार्टी की युवा सांसद इकरा हसन ने भी मौलाना साजिद रशीदी के विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। इकरा हसन ने कहा, इस तरह की टिप्पणी बेहद शर्मनाक है। अगर किसी महिला सार्वजनिक जनप्रतिनिधि, जो संसद जैसी सबसे बड़ी पंचायत की सदस्य हैं, उनके खिलाफ ऐसे बयान दिए जाते हैं, तो समाज की आम महिलाओं को क्या संदेश मिलेगा? इस तरह के लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए। ये लोग न तो किसी धर्म के ठेकेदार हैं, न ही असली धर्मगुरु।

इकरा ने आगे साफ किया कि ऐसे बयान न केवल महिलाओं की गरिमा के खिलाफ हैं, बल्कि समाज में नकारात्मक संदेश भी फैलाते हैं। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »