निसार सैटेलाइट लॉन्च: NASA-ISRO का महंगा और सबसे शक्तिशाली पृथ्वी अवलोकन मिशन

अब तक का सबसे महंगा और सबसे शक्तिशाली अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट, निसार, बुधवार 30 जुलाई को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया गया। इस मिशन पर लगभग 1.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 12,500 करोड़ रुपये की भारी निवेश राशि लगी है। निसार का निर्माण NASA और ISRO की संयुक्त पहल का परिणाम है।

इसे भी पढ़ें:  गुजरात से शुरू हुई मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV, PM मोदी ने किया लॉन्च

यह सैटेलाइट श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से शाम 5:40 बजे GSLV-F16 रॉकेट के माध्यम से प्रक्षेपित किया गया। रॉकेट ने निसार को करीब 747 किलोमीटर की ऊंचाई पर, सूरज के साथ तालमेल बनाए रखने वाली सन-सिंक्रोनस कक्षा में स्थापित किया। इस प्रक्रिया में लगभग 18 मिनट का समय लगा।

इसे भी पढ़ें:  ग्लेशियरों के टूटने से बाढ़ का खतरा, भू.वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी



 


निसार इस 747 किलोमीटर की ऊंचाई पर पोलर ऑर्बिट में पृथ्वी के ध्रुवों के ऊपर से गुजरते हुए चक्कर लगाएगा। इस पोलर ऑर्बिट की खासियत यह है कि सैटेलाइट पूरी धरती की सतह का विस्तृत मानचित्र बनाने में सक्षम होता है। इस मिशन की योजना पांच वर्षों की है। गौरतलब है कि यह पहला मौका है जब जीएसएलवी रॉकेट की मदद से सैटेलाइट को सन-सिंक्रोनस ऑर्बिट में स्थापित किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  सीएम की सख्ती के बाद बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठियों पर कसा शिकंजा, डिटेंशन सेंटर बनाने का निर्देश

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »