Home » Uttar Pradesh » जनरल स्टोर में लगी भीषण आग, हजारों का सामान राख

जनरल स्टोर में लगी भीषण आग, हजारों का सामान राख

मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के निर्धना मोड़ पर स्थित एक जनरल स्टोर में रविवार को अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना के समय दुकान बंद थी, जिसके चलते किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार, चरथावल-थानाभवन रोड के गांव निर्धना मोड़ पर शाहनवाज उर्फ सोनू की जनरल स्टोर की दुकान में अचानक धुआं उठता देखा गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर और बाल्टी से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने दुकान के अंदर रखे किराना, खाद्य सामग्री और अन्य सामान को पूरी तरह जला दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी से हजारों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित दुकानदार को मुआवजा दिलाने की मांग की है। वहीं, पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »