Home » देवबंद » मुस्लिम समाज के भाईयो से अपील ईद उल अज़हा पर साफ सफाई का रंखे विशेष ध्यान, शासन प्रशासन कि गाईड लाईन का करें पालन – चौधरी दानिश दिला

मुस्लिम समाज के भाईयो से अपील ईद उल अज़हा पर साफ सफाई का रंखे विशेष ध्यान, शासन प्रशासन कि गाईड लाईन का करें पालन – चौधरी दानिश दिला

ईदुल अज़हा को लेकर सपा नेता चौधरी दानिश दिला ने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहां कि हमसब को ईद उल अज़हा के त्यौहार पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए और शासन प्रशासन कि जो भी गाईड लाईन है उस का पालन करना चाहिए ईद उल अज़हा कि नमाज़ मस्जिदों और ईदगाह के अंदर ही अदा करें। कुर्बानी खुले में न करें और न ही कुर्बानी के समय वीडियो बनायें दूसरे भाईयो कि भावनाओ का भी ध्यान रखें एक अच्छे भारतीय नागरिक होने का दें परिचय उन्होने कहा अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दे अगर कोई गलत अफवाह फैलाता दिखाई दे तो उक्त व्यक्ति कि सूचना अपनी नज़दीकी चौकी या थाने को दें प्रशासन का सहयोग करें।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »