Home » उत्तर-प्रदेश » बाराबंकी मंदिर हादसा: करंट फैलने से भगदड़, दो श्रद्धालुओं की मौत, परिवार को मिलेगा 5 लाख का मुआवजा

बाराबंकी मंदिर हादसा: करंट फैलने से भगदड़, दो श्रद्धालुओं की मौत, परिवार को मिलेगा 5 लाख का मुआवजा

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र में स्थित औसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। देर रात जलाभिषेक के दौरान मंदिर परिसर में अचानक करंट फैलने से भगदड़ मच गई, जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और लगभग 29 लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, करीब रात 2 से 3 बजे के बीच जब बड़ी संख्या में भक्त जलाभिषेक के लिए मौजूद थे, तभी एक बंदर बिजली के तार पर कूद गया, जिससे तार टूटकर मंदिर परिसर के टीन शेड पर गिर गया। इसकी वजह से शेड में करंट फैल गया और वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान भगदड़ में कई लोग कुचल गए।

मृतकों में प्रशांत कुमार (22 वर्ष, निवासी मुबारकपुरा लोनीकटरा) और एक अन्य श्रद्धालु शामिल हैं। घायलों का इलाज स्थानीय सीएचसी और जिला अस्पताल में चल रहा है। प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू किए और डीएम-एसपी सहित अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताया है और मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त मंदिर परिसर में हजारों की भीड़ जमा थी।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »