Home » उत्तर-प्रदेश » मुफ्त शिक्षा, रोजगार, आरक्षण देने में भाजपा विफल: सोहेल अबरार

मुफ्त शिक्षा, रोजगार, आरक्षण देने में भाजपा विफल: सोहेल अबरार

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के चारों युवा संगठनों द्वारा क्रांति दिवस के अवसर पर छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान शुरू किया गया। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर अभियान के जनपद प्रभारी व समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सोहेल अबरार व सह प्रभारी शहजाद चौधरी, कोमल गुर्जर का जोरदार स्वागत किया गया।

समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष कपिल मलिक,समाजवादी छात्र सभा जिलाध्यक्ष कुंवर विश्वास,समाजवादी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष टीटू पाल रमन व मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद प्रभारी सोहेल अबरार ने कहा कि भाजपा सरकार की युवाओं के कल्याण भविष्य के लिये कोई योजना नहीं है। आज छात्र महंगी फीस,पेपर लीक साजिश, आरक्षण लागू न करने विश्वविद्यालयो में नियुक्तियों में भारी धांधली भ्रष्टाचार का सामना कर रहे हैं। युवाओं को नौकरी व आरक्षण का लाभ न देकर भाजपा निजी सेक्टर के हाथों में खेल रही है।छात्र नौजवानों के भविष्य की लड़ाई केवल समाजवादी पार्टी लड़ रही है। आज सबसे ज्यादा पीडीए छात्रों के साथ भेदभाव उत्पीड़न चरम पर है। समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने छात्रों नौजवानों से जनपद के सभी कॉलेज में पहुंचकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का युवाओं के लिए संदेश वितरित करने तथा सदस्यता अभियान जोर शोर से चलाने का आह्वान किया।

समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष कपिल मलिक समाजवादी छात्र सभा जिलाध्यक्ष कुंवर विश्वास समाजवादी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष टीटू पाल रमन मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक ने कहा कि क्रांति दिवस पर छात्र नौजवान पीडीए सदस्यता अभियान पूरे जनपद में सफलता से पूरा करेंगे अभियान को 31 अगस्त तक चलाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बोबी,समाजवादी युवजन सभा राष्ट्रीय सचिव विभा चौधरी, समाजवादी पार्टी जिला महासचिव वीकील चौधरी गोल्डी अहलावत,जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, जिला महासचिव युवजन सभा आशीष त्यागी, महानगर महासचिव सलीम मलिक,पूर्व जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा डॉ इसरार अल्वी, सुमित पाल,भानु त्यागी, सोनू जाटव,ताहिर चौहान,रवि कुमार, अनुज कुमार,जुनैद आलम,प्रधान अर्जुन नेंन,अहमद अली, जियाउल चौधरी, सनव्वर राणा, आलीशान सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »