MUZAFFARNAGAR-मामूली कहासुनी में खूनी संघर्ष, महिला की हत्या

मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव में मामूली विवाद के बाद खूनी संघर्ष हो गया। एक बुजुर्ग महिला पर पड़ोसी ने ही गुस्से में आकर हमला कर दिया और फावड़े से वार करते हुए उसको गंभीर चोट पहंुचाई। इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला की दिनदहाड़े ही हत्या कर दिए जाने से पुलिस मेें भी हड़कम्प मच गया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।

कादीपुर गांव में शनिवार को एक मामूली कहासुनी ने खौफनाक मोड़ ले लिया, जब 72 साल की बुजुर्ग महिला कलावती पर पड़ोसी ने फावड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक न होने की बात सामने आई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा बताया गया कि शनिवार सुबह किसी बात को लेकर कलावती देवी की पड़ोसी से कहासुनी हो गई थी। गांव वालों ने विवाद को शांत करा दिया था, लेकिन कुछ ही देर बाद पड़ोसी युवक अचानक फावड़ा लेकर आया और महिला के सिर पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को परिजन मेरठ ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। भोपा थाना पुलिस के मुताबिक, आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया गया है, फिर भी जांच की जा रही है। उसको हिरासत में ले लिया गया है। उससे मामले में पूछताछ भी की गई है। वहीं पुलिस ने हत्यारोपी सुशील को हत्या का मुकदमा दर्ज कर व आला ए कत्ल बरामद कर जेल भेज दिया है।

इसे भी पढ़ें:  भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत के साथ गिरफ्तारी देंगे हजारों किसान

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »