Home » उत्तर-प्रदेश » सीकरी के प्रधान सहित तीन के खिलाफ लूट में मुकदमा दर्ज

सीकरी के प्रधान सहित तीन के खिलाफ लूट में मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर। गांव सीकरी के प्रधान सहित तीन लोगों पर लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है। ग्राम प्रधान पर आरोप है कि उसने आय प्रमाण पत्र का सत्यापन करने गए एक व्यक्ति पर चुनाव में वोट न देने की बात कहते हुए मारपीट की और उसका फाॅर्म फाड़ कर फेंक दिया। विरोध करने पर ग्राम प्रधान और उसके दो भाइयों ने 25000 हजार रुपए लूट लिए। एसएसपी के आदेश पर थाना भोपा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना भोपा क्षेत्र के गांव सीकरी के मजरा योगेंद्र नगर निवासी अमित कुमार पुत्र लोकपाल सिंह ने बताया कि 17 मार्च को वह तथा उसका भतीजा निरर्पेंद्र आय प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए ग्राम प्रधान सिकरी राजेंद्र के पास गया था। आरोप है कि ग्राम प्रधान राजेंद्र ने फार्म पर हस्ताक्षर और मोहर लगा दिए लेकिन यह कहते हुए उसे फाड़ दिया कि चुनाव में उन्होंने उसे वोट नहीं दिया था। विरोध करने पर ग्राम प्रधान के भाई शिव कुमार और राजकुमार भी पहुंच गए और गाली गलौज कर उससे 25000 रुपए लूट लिए। बताया कि मामले की शिकायत एसएसपी से की गई तो उनके आदेश पर थाना भोपा में ग्राम प्रधान और उसके दो भाइयों के विरुद्ध लूट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि इस मामले में जांच चल रही है जांच उपरांत आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »