Home » उत्तर-प्रदेश » की वोटर्स संवाद में पूर्व सांसद राजपाल सैनी से की सीएम योगी ने चर्चा

की वोटर्स संवाद में पूर्व सांसद राजपाल सैनी से की सीएम योगी ने चर्चा

मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की जीत के लिए मोरना में जनसभा करने आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की वोटर्स मीटिंग के दौरान भाजपा और रालोद के प्रमुख नेताओं के साथ मीटिंग की।

सूत्रों के अनुसार जब सीएम योगी और जयंत चौधरी नेताओं संग प्रत्याशी मिथलेश पाल के पक्ष में मजबूत प्रचार ओर बूथ प्रबंधन के लिए चर्चा कर रहे थे तो इसी बीच उन्होंने पूर्व सांसद और यहां से टिकट के प्रबल दावेदार राजपाल सैनी का नाम लिये बिना ही इशारा करते हुए कहा कि हमारे पास मीरापुर जीतने के लिए और भी ज्यादा मजबूत दावेदार थे, लेकिन जयंत जी ने मिथलेश को चुना तो हम मिलकर उनको लड़ा रहे हैं। उन्होंने मीटिंग में नाम लेकर राजपाल सैनी को बुलाया। यहां निर्देश देते हुए कहा कि सभी वरिष्ठ नेता टोलियां बनाकर छोटे छोटे प्रोग्राम करते हुए अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों में काम करें। किसी टोली को मंत्री अनिल कुमार, किसी को मंत्री सोमेन्द्र तोमर लीड करें तो किसी को पूर्व सांसद राजपाल सैनी नेतृत्व दें, ये टोलियां छोटे-छोटे संवाद करें, नुक्कड़ सभाएं करें।

एनडीए की जीत का किया ट्वीट, सपा-कांग्रेस से पूछा तीखा सवाल

मुजफ्फरनगर। मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीरापुर सीट के विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के भरोसे को लेकर ट्वीट किया तो वहीं जनसभा में कश्मीर को लेकर सपा और कांग्रेस से तीखा सवाल भी पूछा। मोरना पहुंचने से पहले सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जनपद मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधान सभा क्षेत्र की राष्ट्रवादी जनता सुशासन, सुरक्षा और विकास के लिए एनडीए को चुनने जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष समेत कई नेताओं पर मुकदमा


इसके बाद मोरना में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अनुच्छेद 370 का जिक्र किया। इसके साथ ही कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को इस पर चुप्पी के लिए घेरते हुए सीएम योगी ने कहा कि आपने हाल ही में जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पारित प्रस्ताव देखा होगा, जिसमें उन्होंने कहा है कि वे अनुच्छेद 370 को पुनः लागू करेंगे, इसका मतलब है कि जिस आतंकवाद की जड़ अनुच्छेद 370 है, जिसे 5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा के लिए समाप्त कर दिया। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के इस प्रस्ताव पर बोलना चाहिए। सीएम योगी ने सवाल किया कि विपक्ष इस पर चुप क्यों है? फिलिस्तीन के नाम पर आंसू बहाने वाले लोग, पाकिस्तान के नाम पर आंसू बहाने वाले लोग, जम्मू-कश्मीर के मामले पर मौन क्यों बैठे हुए हैं?

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »