सभासद राजीव शर्मा ने किये गंगोत्री धाम के दर्शन

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के सभासद एवं भाजपा नेता राजीव शर्मा ने उत्तराखंड देवभूमि से अपनी कांवड़ यात्रा प्रारम्भ की। वो मंगलवार को पवित्र गंगोत्री धाम से गंगाजल उठाकर सावन मास में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए साथियों सहित निकले। गंगोत्री धाम के दर्शन के पश्चात उन्होंने गंगाजल भरकर नगर की ओर प्रस्थान किया।

सभासद राजीव शर्मा यह जल अपने वार्ड दक्षिणी कृष्णापुरी में भगवान शिव को अर्पित करेंगे और भव्य रुद्राभिषेक कर नगर एवं जनपद के लिए सुख, शांति व समृद्धि की कामना करेंगे। इस आध्यात्मिक यात्रा में उनके साथ कुलदीप, रोबिन सिंह, देवेन्द्र कुमार और गौरव भी शामिल हैं, जिन्होंने पूरे श्रद्धा भाव से यह संकल्प लिया है। सभी कांवड़ यात्री शिव भक्ति में लीन होकर जयकारों के साथ यात्रा कर रहे हैं। सभासद राजीव शर्मा ने बताया कि सावन मास भगवान शिव की आराधना का श्रेष्ठ समय है और गंगाजल से अभिषेक कर हर वर्ष वह अपने वार्ड के लोगों की मंगलकामना करते हैं।

इसे भी पढ़ें:  सांसद इकरा हसन का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगाः पंकज मलिक

Also Read This

मुजफ्फरनगर-भाजपा नेता की पत्नी के चुनाव के खिलाफ दायर याचिका खारिज

एडीजे-4 कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में रजनी गोयल की इलेक्शन पिटीशन निरस्त की, एक वोट से हार-जीत का मामला ढाई साल बाद निपटा

Read More »