Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-शिव चौक पर बारिश के बीच टीम लेकर उतरी ईओ प्रज्ञा

MUZAFFARNAGAR-शिव चौक पर बारिश के बीच टीम लेकर उतरी ईओ प्रज्ञा

मुजफ्फरनगर। बुधवार को शिवरात्रि पर्व पर ही तेज बारिश ने शहर की सड़कों को पानी-पानी कर दिया। कांवड़ यात्रा के मध्यांतर बिंदु स्थल शिव चौक पर जलभराव की शिकायत मिलते ही नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह हाथ में छाता लेकर फील्ड में उतरी नजर आई। वो शिव चौक पहुंची तो पालिका की सफाई कर्मियों की टीम नदारद मिली, इस पर उन्होंने तत्काल ही अधिकारियों और कर्मचारियों को मौके पर बुलाया, नाला गैंग को भी काम पर लगाया और दो घंटे खुद जलभराव व बारिश के बीच ही रहकर सीवर और नाले के ब्लॉकेज को खुलवाकर जल निकासी की व्यवस्था को सुचारू किया, जिस कारण चंद मिनटों में ही शिव चौक को जलभराव से निजात मिली।

इस साल बारिश के बीच नगरपालिका परिषद् की पूरी टीम सक्रिय है। पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप शहर के जल भराव की समस्या को समझने के लिए कई बार ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह और पालिका अधिकारियों एवं भाजपा नेताओं के साथ वार्डों का दौरा कर चुकी हैं, जल निकासी को लेकर डीएम उमेश मिश्रा ने भी एक अंतर विभागीय टीम का गठन कर ड्रेनेज प्लान मांगा है, इसके लिए ईओ प्रज्ञा सिंह लगातार काम कर रही हैं। शिवरात्रि पर जब मंदिरों के साथ ही शिव चौक पर भी भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए आस्था का सैलाब बनकर श्र(ालु उमड़े हुए थे तो अचानक ही इंद्रदेव की कृपा झमाझम बारिश के रूप में बरस पड़ी। बारिश होने के साथ ही शिव चौक पर भारी जलभराव होने लगा।

पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप को शिकायत मिली तो निस्तारण के लिए ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह मौके पर पहुंची। उन्होंने शिव चौक पर लगाये गये सफाई कर्मियों, सफाई नायक को तलाश कराया तो सभी नदारद मिले। इस पर नाराज हुई ईओ ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय प्रताप शाही और सफाई निरीक्षक प्लाक्षा मैनवाल को फोन कर टीम के साथ पहुंचने के लिए कहा। नाला गैंग की पूरी टीम को भी बुला लिया गया। 11 बजे से करीब डेढ़ बजे तक ईओ जलभराव के बीच ही जल निकासी की व्यवस्था के लिए शिव चौक पर फील्ड में ही रही। एक टीम को पानी में तैर रहे पॉलिथिन, प्लास्टिक वेस्ट और जूते चप्पलों को समेटने पर लगाया ताकि ये अवरोध न बने और अन्य कर्मचारी ब्लॉकेज तलाशने में जुट गये। तीन स्थानों पर सीवर ब्लॉक मिले। इनमें कोतवाली के पास, तुसली पार्क के पास और सिटी डाक घर के सामने सीवरों को टीम लगाकर ब्लॉकेज को खुलवाया, जिस कारण जल निकासी में तेजी आई और शिव मूर्ति पर दोपहर की आरती के आयोजन से पहले पहले ही समस्त जल निकासी हो जाने पर राहत महसूस की गई। ईओ ने बताया कि शिव चौक के जल भराव की समस्या को भी इस निरीक्षण के दौरान समझने में लाभ मिला। ब्लॉकेज भी सामने आये, भविष्य में इनका स्थाई समाधान कराया जायेगा। इसी प्रकार हम पालिकाध्यक्ष के मार्गदर्शन में पूरे शहर के जल निकासी को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  दो पूर्व चेयरमैनों के कार्यकाल की कमाई को होगा ऑडिट

कांवड़ यात्रा के दौरान दिन रात सेवा के लिए समर्पित रहीं डॉ. प्रज्ञा सिंह

नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर की ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह कांवड़ यात्रा के दौरान पालिका क्षेत्र के 21.9 किलोमीटर लंबे और तीनों दिशाओं में फैले कांवड़ मार्ग पर शिव भक्त अतिथि कांवड़ियों की सेवा के प्रति समर्पित होकर दिन रात जुटी नजर आई। वो कांवड़ सेवा शिविरों में सफाई, पेयजल व्यवस्था, कांवड़ कंट्रोल रूम और खोया पाया केन्द्र के संचालन, कांवड़ मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था को लेकर सतत निगरानी करती नजर आई।

अपनी दो साल की बेटी पृशा के साथ भी कई बार उनको कांवड़ मार्ग पर व्यवस्थाओं का भ्रमण करने के लिए देर रात तक निरीक्षण करते हुए देखा गया। ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह का कहना है कि नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि हम इस बार कांवड़ यात्रा जैसे बड़े आयोजन में अतिथि बनकर आये शिव भक्तों को बेहतर व्यवस्था और सुविधा प्रदान कर पाने में सफल नजर आये। 

इसे भी पढ़ें:  एम.जी. पब्लिक स्कूल में मना बैगलेस डे, बच्चों ने जमकर की मौज-मस्ती

Also Read This

दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-3 पर खड़ी बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के टर्मिनल-3 पर मंगलवार दोपहर अचानक एक बस में आग लग गई। यह बस एयर इंडिया SATS एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की थी, जो कई एयरलाइंस के लिए ग्राउंड सर्विस मुहैया कराती है। राहत की बात यह रही कि आग लगने के समय बस में कोई यात्री मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। जैसे ही बस से धुआं उठने लगा, मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत अलर्ट जारी किया। कुछ ही मिनटों में एयरपोर्ट की फायर फाइटिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो

Read More »

दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर ‘एसिड अटैक’ का मामला निकला फर्जी, पिता ने रची थी साजिश

दिल्ली के अशोक विहार इलाके में दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर कथित एसिड अटैक का मामला पूरी तरह झूठा निकला है। पुलिस जांच में पता चला कि यह पूरी घटना छात्रा और उसके पिता अकील खान की साजिश थी, ताकि तीन युवकों जितेंद्र, ईशान और अरमान को झूठे केस में फंसाया जा सके। पुलिस ने अकील खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने कबूल किया कि उसने खुद अपनी बेटी के साथ टॉयलेट क्लीनर फेंका था, जिसे एसिड अटैक का रूप देने की कोशिश की गई। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि इस्तेमाल किया गया पदार्थ ज्वलनशील जरूर था, लेकिन एसिड नहीं था। इसे भी पढ़ें: 

Read More »

दिल्ली-एनसीआर में पहली बार क्लाउड सीडिंग की तैयारी, आज ही ट्रायल संभव

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से राहत देने के लिए कृत्रिम वर्षा (क्लाउड सीडिंग) की कवायद निर्णायक मोड़ पर पहुँच गई है। IIT कानपुर का सेसना एयरक्राफ्ट आज दोपहर कानपुर से मेरठ के लिए उड़ान भर चुका है। सूत्रों के अनुसार विमान करीब एक घंटे में मेरठ पहुँचेगा और मौसम अनुकूल रहा तो आज ही क्लाउड सीडिंग का ट्रायल शुरू किया जा सकता है। यह दिल्ली–एनसीआर में कृत्रिम वर्षा का पहला परीक्षण होगा। इसे भी पढ़ें:  पालिका को जमीन देने को तैयार नहीं दो गांवों के किसानउड़ान से पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने कहा था कि कानपुर से विमान पहुँचते ही परीक्षण शुरू किया जाएगा। अब विमान

Read More »

दिल्ली में 1 नवंबर से BS-VI से पुराने वाहनों की एंट्री बैन | सिर्फ CNG, LNG और EV वाहनों को अनुमति

दिल्ली: प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। 1 नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी में केवल BS-VI, CNG, LNG और इलेक्ट्रिक वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होगी, जबकि BS-IV और पुराने इंजन वाले वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा जारी सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है कि यह निर्णय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के निर्देशों के अनुरूप लिया गया है। बाहर रजिस्टर्ड और BS-VI मानकों का पालन न करने वाले सभी कॉमर्शियल मालवाहक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश 1 नवंबर 2025 से पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसे भी पढ़ें:  पालिका को जमीन देने को तैयार नहीं दो

Read More »