Home » उत्तर-प्रदेश » पर्यावरण संरक्षण में सभी लोग आगे आयेंः मीनाक्षी स्वरूप

पर्यावरण संरक्षण में सभी लोग आगे आयेंः मीनाक्षी स्वरूप

मुजफ्फरनगर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मेरठ रोड स्थित कमला नेहरू वाटिका में नगरपालिका परिषद् द्वारा बुधवार को एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने की, जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए नागरिकों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की।

इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने वाटिका में सभासदों और पालिका अधिकारियों के साथ स्वयं अमरूद, बरगद और नीम सहित कुल सात पौधे रोपित किए और उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे भी कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी देखभाल करें। कार्यक्रम में नगरपालिका के सभासदों के साथ अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह ने भी हिस्सा लिया और वृक्षारोपण में सक्रिय भागीदारी निभाई।


पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कमला नेहरू वाटिका का निरीक्षण भी किया, जहां उन्होंने वहां की व्यायामशाला, मनोरंजन पार्क और बागवानी व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वाटिका को और अधिक सुंदर व सुविधाजनक बनाया जाए ताकि लोग स्वच्छ वातावरण में समय बिता सकें। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पालिका के स्तर से आज से ही एक मासिक अभियान का भी शुभारंभ किया गया है। इसमें शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में हरा भरा वातावरण बनाने के लिए नगरपालिका परिषद् की ओर से पौधारोपण कराया जायेगा। इसमें पालिका के अधिकारी और सभासद आपसी समनवय बनाकर आम जनता को भी जागरुक करते हुए उनको पर्यावरण के प्रति प्रेरित करने का काम करेंगे।

कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और नागरिकों ने मिलकर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया और अधिक हरियाली के लिए मिलकर कार्य करने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के साथ भाजपा उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, मौहम्मद खालिद, प्रशांत कुमार, ममता बालियान, बॉबी सिंह, रविकांत काका, देवेश कौशिक, सतीश कुकरेजा, शौकत अंसारी, अन्नू कुरैशी, अब्दुल सत्तार, आदिल मलिक, अनुज कुमार, विजय कुमार चिंटू, शोभित गुप्ता, हसीब राणा के अलावा ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार, सीएसआई योगेश गोलियान, एसआई प्लाक्षा मैनवाल के अलावा अन्य कर्मचारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-पांच निकायों में विकास कार्यों पर डीएम की मुहर

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »