Home » Uttar Pradesh » बिजनौर में बाढ़-मंत्री कपिल देव ने वीसी के माध्यम से की आपात बैठक

बिजनौर में बाढ़-मंत्री कपिल देव ने वीसी के माध्यम से की आपात बैठक

मुजफ्फरनगर। जनपद बिजनौर में देर रात्रि आई बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार सक्रिय हो गई है। प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी बिजनौर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

बिजनौर जनपद के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपनी ही कार से वीसी करते हुए बिजनौर जनपद के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत पहुंचाई जाए, प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाए, तथा जलमग्न इलाकों में नावों और राहत दलों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विशेष रूप से भोजन, शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य आवश्यक सुविधाएं सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि कंट्रोल रूम को 24Û7 सक्रिय रखा जाए, संवेदनशील क्षेत्रों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तैनाती की जाए, तथा सभी विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर रहें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हर संकट की घड़ी में आमजन की सुरक्षा को सर्वाेपरि मानते हुए सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं। सरकार की ओर से यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि किसी भी हाल में राहत एवं बचाव कार्यों में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, विधायक अशोक राणा, सुशांत सिंह एवं ओम कुमार भी वर्चुअल माध्यम से शामिल रहे। 

Also Read This

शुकतीर्थ में सनातन धर्म संसदः हिंदू राष्ट्र, गौ-रक्षा और सांस्कृतिक पुनर्जागरण पर संतों का जोर

संतों की मौजूदगी में हिंदुत्व हित में 12 प्रस्ताव पारित, आध्यात्मिक ऊर्जा से गुंजायमान हुई श्रीमद भागवत उदगम स्थली

Read More »

CYBER FRAUD–सोशल साइट पर दोस्ती, निवेश का झांसा और फिर तीन करोड़ की ठगी

मुजफ्फरनगर साइबर क्राइम पुलिस ने दो शातिर साइबर ठग गिरफ्तार किए, 50 लाख रुपये फ्रीज, पीड़ित के खाते में लौटाने की प्रक्रिया जारी

Read More »

सम्भल के कल्कि धाम में कल्कि कथा का भव्य आयोजन, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल हुए शामिल

जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के दिव्य वाणी-संदेश से गुंजायमान रहा परिसर, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह

Read More »

मुजफ्फरनगर-फर्जी जमानत कराने में अधिवक्ता का शातिर मुंशी गिरफ्तार

दो साथियों के सहारे बीस से अधिक अपराधियों की कर चुका जमानत, एक नए अपराधी की सोमवार को जमानत कराने की थी तैयारी

Read More »