Home » उत्तर-प्रदेश » हाईटेंशन विद्युत लाइन सहित सड़क पर गिरे चार खंभे, बाल-बाल बचे लोग

हाईटेंशन विद्युत लाइन सहित सड़क पर गिरे चार खंभे, बाल-बाल बचे लोग

मुजफ्फरनगर। शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े 6 बजे मुजफ्फरनगर जिले नगर कोतवाली क्षेत्र के शाहबुद्दीनपुर गांव में हाइटेंशन तार समेत चार पोल धराशायी होने से हड़कंप मच गया। अच्छी बात यह रही कि इन पोल्स की चपेट में कोई नहीं आया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी बिजली विभाग के कर्मचारियों को दी लेकिन लापरवाही का आलम यह है कि घटना के तीन घंटे बाद तक कोई कर्मी वहां नहीं पहुंचा।

नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहबुद्दीनपुर में हाइटेंशन लाइन समेत चार खंभे बीच रास्ते पर धराशायी हो गए। कई ग्रामीण विद्युत लाइन की चपेट में आने से बचे। ऊर्जा निगम के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई, लेकिन तीन घंटे बाद भी विद्युत कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे। यह हादसा शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे हुआ। ग्राम शाहबुद्दीनपुर के मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे लगी हाइटेंशन विद्युत लाइन के चार खंभे रास्ते पर गिर गए। इसी दौरान कुछ ग्रामीण अपने खेतों की तरफ जा रहे थे, जो विद्युत लाइन की चपेट में आने से बाल बाल बचे। इसके बाद ऊर्जा निगम के अधिकारियों को सूचना दी गई। लगभग दस बजे तक भी ऊर्जा निगम की तरफ से कोई कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीण अनुज, राहुल और अक्षय ने बताया कि विद्युत लाइन और खंभे गिरने की वजह से आवागमन बाधित हो गया है। हादसे के बाद विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई थी, जिससे कोई अनहोनि नहीं हो सकी। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »