Home » Uttar Pradesh » महिला के खिलाफ मुकदमे में ‘खेल’ उजागर, इंस्पेक्टर क्राइम लाइन हाजिर

महिला के खिलाफ मुकदमे में ‘खेल’ उजागर, इंस्पेक्टर क्राइम लाइन हाजिर

मुजफ्फरनगर। सोशल मीडिया पर कथित टिप्पणी को लेकर दर्ज एक आईटी एक्ट के मुकदमे में संदिग्ध भूमिका निभाने के आरोप में शहर कोतवाली के इंस्पेक्टर अपराध आर.के. शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत की जांच में यह मामला उजागर हुआ, जिसके बाद एसएसपी संजय वर्मा ने वायरलेस पर ही तत्काल यह कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार, विवाहिता के ससुराल पक्ष से चल रहे विवाद के दौरान युवक की बहन के खिलाफ सोशल साइट पर गाली-गलौज का आरोप लगाकर शहर कोतवाली में आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पीड़ित महिला पल्लवी सिंह का कहना है कि उसके भाई के मुकदमे की पैरवी करने की खुन्नस में उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया गया। इस प्रकरण की विवेचना इंस्पेक्टर आर.के. शर्मा कर रहे थे।

पीड़ित महिला ने इस मामले में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत से शिकायत करते हुए कई तथ्य प्रस्तुत किए। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी ने बुधवार को विवेचक को तलब कर पूछताछ की और साइबर एक्सपर्ट की मदद से जांच कराई। जांच के दौरान इंस्पेक्टर की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हुए, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। मामला एसएसपी संजय वर्मा के संज्ञान में आते ही उन्होंने इसे प्रथम दृष्टया संदिग्ध मानते हुए इंस्पेक्टर अपराध आर.के. शर्मा को लाइन हाजिर करने का आदेश दे दिया। साथ ही शहर कोतवाल उमेश रोरिया को पूरे मामले की विवेचना पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से करने के निर्देश जारी किए।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »