Home » Uttar Pradesh » अनंगपुर गांव को बचाने के लिए आगे आया गुर्जर समाज

अनंगपुर गांव को बचाने के लिए आगे आया गुर्जर समाज

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति ने हरियाणा के फरीदाबाद जिले स्थित अनंगपुर गांव में चल रही प्रशासनिक कार्रवाई पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र भाटी की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा और हरियाणा सरकार द्वारा कराई जा रही इस कार्रवाई को अवैध और समाज विरोधी बताते हुए गांव को बचाने के लिए प्रयास करने की मांग की गई।

राष्ट्रीय युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष पौरस गुर्जर के नेतृत्व में मंगलवार को गुर्जर समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पहंुचकर हरियाणा सरकार के खिलापफ प्रदर्शन किया। इस दौरान समिति पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम सदर निकिता शर्मा को सौंपा। इसमें पौरस गुर्जर ने बताया कि अनंगपुर गांव सैकड़ों वर्षों से बसा हुआ है और वहां के निवासी शांतिपूर्ण ढंग से अपना जीवन यापन कर रहे हैं। समिति ने आरोप लगाया कि सरकार गांव को अवैध बताकर जबरन खाली करवा रही है, जो सरासर अन्याय है। समिति ने सवाल उठाया कि यदि गांव अवैध था, तो अब तक किसी भी सरकार ने उस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? भाजपा की सरकार भी पिछले 10 वर्षों में कोई स्पष्ट निर्णय नहीं ले सकी। आरोप लगाया कि यह कार्रवाई सीधे तौर पर गुर्जर समाज को निशाना बनाने के लिए की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के समय गुर्जर समाज को भरोसे में लेकर सत्ता हासिल की जाती है, लेकिन बाद में उनके साथ दमनकारी रवैया अपनाया जाता है।

पौरस गुर्जर ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने यह कार्रवाई नहीं रोकी, तो देशभर में गुर्जर समाज महापंचायत बुलाकर सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा। जेल भरो आंदोलन सहित उग्र विरोध की चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अनंगपुर गांव केवल एक बसावट नहीं, बल्कि गुर्जर समाज की ऐतिहासिक धरोहर है, जिसे किसी भी कीमत पर मिटने नहीं दिया जाएगा। समिति ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वे इस विषय में हस्तक्षेप कर हरियाणा के अनंगपुर गांव को उजाड़ने की हरियाणा सरकार की कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से रुकवाएं और गुर्जर समाज का सम्मान बचाने का काम करें। 

इसे भी पढ़ें:  एम.जी. पब्लिक स्कूल में स्कूल परिवहन सुरक्षा समिति का हुआ गठन

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »