Home » Uttar Pradesh » अनंगपुर गांव को बचाने के लिए आगे आया गुर्जर समाज

अनंगपुर गांव को बचाने के लिए आगे आया गुर्जर समाज

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति ने हरियाणा के फरीदाबाद जिले स्थित अनंगपुर गांव में चल रही प्रशासनिक कार्रवाई पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र भाटी की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा और हरियाणा सरकार द्वारा कराई जा रही इस कार्रवाई को अवैध और समाज विरोधी बताते हुए गांव को बचाने के लिए प्रयास करने की मांग की गई।

राष्ट्रीय युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष पौरस गुर्जर के नेतृत्व में मंगलवार को गुर्जर समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पहंुचकर हरियाणा सरकार के खिलापफ प्रदर्शन किया। इस दौरान समिति पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम सदर निकिता शर्मा को सौंपा। इसमें पौरस गुर्जर ने बताया कि अनंगपुर गांव सैकड़ों वर्षों से बसा हुआ है और वहां के निवासी शांतिपूर्ण ढंग से अपना जीवन यापन कर रहे हैं। समिति ने आरोप लगाया कि सरकार गांव को अवैध बताकर जबरन खाली करवा रही है, जो सरासर अन्याय है। समिति ने सवाल उठाया कि यदि गांव अवैध था, तो अब तक किसी भी सरकार ने उस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? भाजपा की सरकार भी पिछले 10 वर्षों में कोई स्पष्ट निर्णय नहीं ले सकी। आरोप लगाया कि यह कार्रवाई सीधे तौर पर गुर्जर समाज को निशाना बनाने के लिए की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के समय गुर्जर समाज को भरोसे में लेकर सत्ता हासिल की जाती है, लेकिन बाद में उनके साथ दमनकारी रवैया अपनाया जाता है।

पौरस गुर्जर ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने यह कार्रवाई नहीं रोकी, तो देशभर में गुर्जर समाज महापंचायत बुलाकर सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा। जेल भरो आंदोलन सहित उग्र विरोध की चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अनंगपुर गांव केवल एक बसावट नहीं, बल्कि गुर्जर समाज की ऐतिहासिक धरोहर है, जिसे किसी भी कीमत पर मिटने नहीं दिया जाएगा। समिति ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वे इस विषय में हस्तक्षेप कर हरियाणा के अनंगपुर गांव को उजाड़ने की हरियाणा सरकार की कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से रुकवाएं और गुर्जर समाज का सम्मान बचाने का काम करें। 

Also Read This

शुकतीर्थ में सनातन धर्म संसदः हिंदू राष्ट्र, गौ-रक्षा और सांस्कृतिक पुनर्जागरण पर संतों का जोर

संतों की मौजूदगी में हिंदुत्व हित में 12 प्रस्ताव पारित, आध्यात्मिक ऊर्जा से गुंजायमान हुई श्रीमद भागवत उदगम स्थली

Read More »

CYBER FRAUD–सोशल साइट पर दोस्ती, निवेश का झांसा और फिर तीन करोड़ की ठगी

मुजफ्फरनगर साइबर क्राइम पुलिस ने दो शातिर साइबर ठग गिरफ्तार किए, 50 लाख रुपये फ्रीज, पीड़ित के खाते में लौटाने की प्रक्रिया जारी

Read More »

सम्भल के कल्कि धाम में कल्कि कथा का भव्य आयोजन, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल हुए शामिल

जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के दिव्य वाणी-संदेश से गुंजायमान रहा परिसर, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह

Read More »

मुजफ्फरनगर-फर्जी जमानत कराने में अधिवक्ता का शातिर मुंशी गिरफ्तार

दो साथियों के सहारे बीस से अधिक अपराधियों की कर चुका जमानत, एक नए अपराधी की सोमवार को जमानत कराने की थी तैयारी

Read More »