Home » उत्तर-प्रदेश » हिंदू संघर्ष समिति ने बांग्लादेश में हिन्दुओं की रक्षा को उठाई मांग

हिंदू संघर्ष समिति ने बांग्लादेश में हिन्दुओं की रक्षा को उठाई मांग

मुजफ्फरनगर। बांग्लादेश में बने हालात और वहां अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों और उनके धार्मिक स्थलों पर हो रहे हमलों तथा हिंसा के विरोध में बुधवार को हिंदू संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने बांग्लादेश के प्रकरण में आक्रोश जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हस्तक्षेप करते हुए वहां अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की सुरक्षा का बंदोबस्त कराने की मांग की है।

बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय की सुरक्षा हेतु त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेन्द्र पंवार उर्फ साधु और संजय मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी को सौंपा। हिन्दू संघर्ष समिति की ओर से हम सभी हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय के खिलाफ हो रही हिंसा और अत्याचार पर आक्रोश जताया। कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, हिन्दू परिवारों के साथ मार पिटाई की जा रही है। यह घटनाएं अत्यंत दुखद और चिंताजनक है। हिन्दू मंदिरों को तोड़ना और धार्मिक स्थलों का अपमान करना केवल एक समुदाय पर हमला नहीं है, बल्कि यह मानवता और धार्मिक स्वतंत्रता पर भी एक बड़ा आधात है। हिन्दू संगठनों ने केन्द्र सरकार से बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान निकालने की मांग की है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »