Home » उत्तर-प्रदेश » चरवाहों के डेरे पर डाका-बागोवाली में 5.50 लाख की भेड़-बकरियों को भरकर ले गये बदमाश

चरवाहों के डेरे पर डाका-बागोवाली में 5.50 लाख की भेड़-बकरियों को भरकर ले गये बदमाश

मुजफ्फरनगर। ग्राम बागोवाली में एक होटल के पास अपने भेड़ और बकरियों के साथ ठहरे पाल समाज के लोगों के डेरे पर आधी रात के बाद आधा दर्जन हथियार बंद बदमाशों ने धावा बोलकर बंधक बना लिया। लोगों के साथ मारपीट करते हुए हत्या की धमकी देकर उनको आतंकित करने के बाद बदमाश गाड़ी में 50 से ज्यादा भेड़ और बकरियां भरकर फरार हो गये। इस दौरान मौका पाकर चरवाहों ने इन बदमाशों के एक साथी को भाग दौड़ कर दबोच लिया। पुलिस के पहुंचने पर इस बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद फरार हुए बदमाशों की तलाश के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। पीड़ित चरवाहों ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द उनका माल बरामद किया जाये।

जिला सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र के ग्राम लखनौती निवासी नितिन पाल पुत्र प्रमोद पाल ने रविवार को नई मंडी थाने में दी तहरीर में बताया कि वो अपने कुनबे के कुछ अन्य लोगों के साथ भेड़-बकरियां लेकर बागोवाली गांव के पास शिव होटल के समीप ही डेरा बनाकर रह रहे हैं। यहीं से बकरियों को चराने का काम करते हैं। दिन और रात में परिवार के लोग बारी-बारी से जानवरों की निगरानी करते रहते हैं। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने उनके डेरे पर धावा बोल दिया और हथियारों तथा लाठी-डंडों के बल पर सभी को बंधक बना लिया। किसी ने विरोध किया तो उसकी बुरी तरह से पिटाई करते हुए गोली मारने की धमकी दी। सभी के हाथ पांव बांध दिये गये। इसके बाद गाड़ी में भेड़ और बकरियां भरकर ले गये। जब बदमाश फरार होने लगे तो किसी तरह से बंधनमुक्त परिवार के दो तीन सदस्यों ने एक बदमाश को भागकर दबोच लिया, जबकि उसके साथी भागने में सफल हो गये। पुलिस को सूचना दी तो मौके पर आये पुलिसकर्मियों ने पकड़े गये बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गये। वहीं चरवाहों में शामिल मांगा पाल ने बताया कि वो डेरे पर कई लोग हैं और भेड़ बकरियों का पालकर बेचने का काम करते हैं।

इसे भी पढ़ें:  MEERAPUR BY ELECTION-आसपा के चुनाव प्रभारी पर हमला, चार हमलावरों पर मुकदमा

मांगा ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि डेरे पर बकरियों की निगरानी के लिए उसकी ड्यूटी रात्रि में 12 बजे के बाद की है। उसको भाई ने करीब 12 बजे सोते हुए उठाया था और वो डेरे में जानवरों के बेडे पर पहंुचकर निगरानी करने लगा था। मांगा के अनुसार करीब सवा बजे रात्रि में दो तरफ से तीन-तीन अज्ञात बदमाश उनके डेरे पर आये इनमें से एक ने उसकी कनपटी पर तमंचा सटाकर खामोश रहने की हिदायत दी। इसके साथ ही उसके दूसरे साथियों ने डेरे पर सो रहे अन्य परिजनों को भी बंधक बना लिया। रस्सी से सभी के हाथ पांव बांधने के बाद इन बदमाशों ने गाड़ी मंगाकर उसमें करीब 15-16 बकरे व बकरियां और 35-36 भेड़ भर ली। इनके बच्चों को डेरे में ही छोड़ दिया गया। शोर मचाने का प्रयास किया तो लाठी और डंडों से पिटाई करते हुए गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। मांगा ने बताया कि जब बदमाश भागने लगे तो उन्होंने उनसे पीने के लिए पानी मांगा। इसमें दो बदमाश वहीं पर रुककर पानी का बंदोबस्त करने लगे। इसी बीच उनके मामा ने उनके हाथ खोल दिये और दोनों बंधनमुक्त हुए तो मामा ने एक बदमाश को दबोच लिया। बाकी सभी भाग गये। पकड़े गये बदमाश को पुलिस को सौंप दिया गया है। मांगा ने बताया कि चोरी गई भेड़-बकरियों की कीमत करीब साढ़े पांच लाख रुपये है।

एसएचओ नई मंडी दिनेश बघेल ने बताया कि बागोवाली गांव में सहारनपुर के गांव लखनौती निवासी पाल समाज के कुछ लोग भेड़ बकरियों का डेरा लगाये हुए हैं। बीती रात वहां पर कुछ बदमाशों ने घुसकर जानवरों की चोरी कर ली। इन लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया था, जिसकी पहचान करण पुत्र राम किशन निवासी ब्रहमपुरी मेरठ के रूप में हुई है। मामले में पीड़ित की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में करण ने बताया कि उसने अपने करीब चार-पांच साथियों के साथ मिलकर यह घटना की है। सभी की जानकारी जुटा ली गई है। उनकी धरपकड़ के लिए थाने से टीम को लगाया गया है। जल्द ही इनको गिरफ्तार कर माल बरामद कर लिया जायेगा।

इसे भी पढ़ें:  मंत्री कपिल देव के आवास के पास महिला से लूटी चैन

Also Read This

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »

आज़म खान ने जेल में जहर देने की कोशिश का आरोप लगाया, शाहिद सिद्दीकी ने किया दावा

पूर्व मंत्री आजम खान ने दावा किया कि सीतापुर जेल में उन्हें और बेटे अब्दुल्ला आजम को स्लो पॉइजन देने की कोशिश हुई। शाहिद सिद्दीकी ने गंगा राम अस्पताल में मुलाकात के बाद यह खुलासा किया।

Read More »

लखटकिया डकैत नईम एनकाउंटर में ढेर, एसएचओ को भी लगी गोली, हैड कांस्टेबल घायल

लूट, डकैती व हत्या मामले में वांछित था शातिर बदमाश नईम, 36 से ज्यादा संगीन मामले हैं दर्ज  मुजफ्फरनगर। कुतुबपुर गंगनहर पुल की ओर से दो बाइक पर सवार होकर जा रहे दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस को पीछा करते देख बदमाश बाइक छोड़कर जंगल की ओर भाग लिए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दक्षिणी खालापार निवासी बदमाश नईम पुत्र यूसुफ सीने में गोली लगने से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरा बदमाश हेलमेट पहने हुए ही भाग निकला।  पुलिस के अनुसार मृतक नईम पर लूट, डकैती व हत्या के कई मुकदमे दर्ज थे। मुठभेड़ के दौरान बदमाश

Read More »

मुजफ्फरनगर-रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त

बुजुर्ग ट्रैक पार करते समय ही ट्रेन की चपेट में आया और भीषण टक्कर लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भैंसी में रविवार की सुबह एक अज्ञात बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना रेलवे ट्रैक के पास पिलर नंबर 103/9 के समीप हुई, जहां राहगीरों ने ट्रैक पर एक वृद्ध का शव पड़ा देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची खतौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। घंटों तक आसपास के गांवों और यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो

Read More »

युवा पंजाबी समाज के 21वें प्री मेडिकल कैंप का पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया उद्घाटन

नगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने युवा पंजाबी समाज संगठन के पदाधिकारियों के कार्य को सराहा, कहा – सेवा ही सच्चा धर्म है मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी स्थित पंजाबी बारात घर में रविवार को युवा पंजाबी समाज संगठन द्वारा 21वां प्री मेडिकल कैंप आयोजित किया गया, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 650 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यकता अनुसार विभिन्न जांचें भी कराई गईं। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने समाजसेवा के क्षेत्र में युवा पंजाबी समाज के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेवा का कोई धर्म नहीं होता।

Read More »