सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने पद बचाने को दिया धरना

मुजफ्फरनगर। सिंचाई विभाग संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के द्वारा बुधवार को सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश के पदों में कटौती के साथ ही इन पदों को मृत घोषित करने की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मंुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार को सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि सिंचाई विभाग कि रीढ़ माने जाने वाले अति महत्वपूर्ण पदो जैसे उपराजस्व अधिकारी, जिलेदार, मुंशी के पदो की संख्या में कटौती तथा हैड मुंशी, नलकूप चालक, सींचपाल, मिस्त्री कम ड्राईवर के साथ-साथ टिण्डैल, रनर व अन्य आवश्यक पदों को समाप्त किये जाने के शासनादेश दिनांक – 14.05.2025 से कार्मिक समुदाय में अत्यन्त रोष व्याप्त है। इसके विरोध में दिनांक 16.05.2025 को विभाग के समस्त मान्यता प्राप्त संगठनों की बैठक में प्रान्तीय स्तर पर सर्वसम्मति से सिंचाई विभाग संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति का गठन किया गया। जिसके तत्वाधान में दिनांक 20 व 21.05.2025 को जनपद के सिंचाई विभाग के कार्यालयों में काला फीता धारण कर विरोध जताया गया, इसके उपरान्त दिनांक 28.05.2025 को कार्यालयों में भोजनावकाश के दौरान गेट मिटिंग के माध्यम से उक्त निति का विरोध किया गया, किन्तु सकारात्मक कार्यवाही न होने के कारण जनपद में सभी सर्वगों के कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

ज्ञापन में कहा गया कि पदों को अनुपयोगी मानने से सिंचाई विभाग में नहरों / राजकीय नलकूपों के संचालन, रख-रखाव एवं विभागीय परिसम्पत्ति की सुरक्षा में भारी कठिनाई होना स्वभाविक है। यह सभी कार्मिक ग्राम स्तर पर रहकर किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एंव लग्न से करते है। इनकी अनुपस्थिति में पूरी सिंचाई व्यवस्था का धाराशायी होना निश्चित है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री / सिंचाई मंत्री के चहुमुखी विकास, युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराये जाने हेतु रिक्त पदों को भरे जाने एवं आवश्यक पदों का सृजन कर उत्तर प्रदेश के किसानों को उत्कृष्ट सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के दृढ संकल्प पर कुठाराघात के समान है जिससे इन परिस्थितियों में कर्मचारियों के समक्ष करो या मरो की स्थिति उत्पन्न हो गई है। संघर्ष समिति ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश के उक्त पदों को मृत घोषित करने हेतु जारी शासनादेश को समाप्त कराने की कृमांग की। 

इसे भी पढ़ें:  सीतापुर में पत्रकार की हत्या को लेकर पत्रकार संगठनों ने किया प्रदर्शन

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »