MUZAFFARNAGAR-कलाल महासभा ने किया क्षेत्रीय टीमा का गठन

मुजफ्फरनगर। कलाल महासभा जनपद मुजफ्फरनगर कार्यकारिणी की एक विशेष मीटिंग का आयोजन कलाल महासभा के अध्यक्ष प्रमोद कर्णवाल के आनंदपुरी स्थित आवास पर किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता एडवोकेट रोहिताश कर्णवाल द्वारा की गई एवं मीटिंग का संचालन शैलेंद्र कर्णवाल ने किया।

मीटिंग में कार्यकारिणी के सभी सदस्यों से कलाल महासभा की कार्यप्रणाली को सुचारू रूप से चलाने हेतु सुझाव लिए गए। कलाल महासभा की ओर से क्षेत्र वाइज टीमों का गठन किया गया जिसमें मुजफ्फरनगर, भोपा, खतौली, छपार आदि क्षेत्रीय टीमों का गठन किया गया। मीटिंग में शुक्रताल में धर्मशाला बनाना, समाज के होनहार बच्चों को प्रोत्साहन देना, विवाह परिचय सम्मेलन कराना तथा दीपावली मिलन समारोह आयोजित करने पर भी चर्चा की गई। मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया कि कलाल महासभा के अध्यक्ष प्रमोद कर्णवाल की अनुपस्थिति में उपाध्यक्ष डॉ.प्रवेश कर्णवाल कलाल महासभा का कामकाज संभालेंगे। मीटिंग में प्रमोद कर्णवाल,विजय कर्णवाल, डा.प्रवेश कर्णवाल,एडवोकेट रोहिताश कर्णवाल,संजय कर्णवाल,राजीव कर्णवाल, नानक चंद वालिया,ऋषिराज वालिया, प्रदीप वालिया, शैलेंद्र कर्णवाल,अरुण कर्णवाल,मुकेश कर्णवाल, बिजेंद्र कर्णवाल,राजेश कर्णवाल,योगेश कर्णवाल,सोनू कर्णवाल,नीरज कर्णवाल एवं केतन कर्णवाल आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-अब शहर बनकर निखरेगा पौराणिक तीर्थ शुकतीर्थ

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »