Home » Uttar Pradesh » महर्षि दयानंद ने हिंदू समाज को जागृत कर देश को दिलाई स्वतंत्रताः विकल्प जैन

महर्षि दयानंद ने हिंदू समाज को जागृत कर देश को दिलाई स्वतंत्रताः विकल्प जैन

मुजफ्फरनगर। आर्य समाज नई मंडी, वकील रोड स्थित आर्य समाज भवन में सोमवार को श्रावणी पर्व कार्यक्रम का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत देवयज्ञ से हुई, जिसके ब्रह्मा आचार्य संजीव रहे तथा पुरोहित डॉ. राय आर्य द्वारा यज्ञ संपन्न कराया गया। इस यज्ञ में यजमान अजय कुमार गर्ग,दृगुंजन गर्ग, केतन शंकर शर्मा,दृशिवानी शर्मा तथा अनिल त्यागी वदृमंजू त्यागी रहे।

यज्ञ में बड़ी संख्या में आर्य जनों ने विश्व कल्याण के लिए आहुतियां अर्पित कीं। इसके पश्चात मुख्य अतिथि विकल्प जैन, सत्येंद्र आर्य (प्रधान जिला सभा), गुलवीर सिंह (प्रधान), अतर सिंह आर्य, धर्मेंद्र सिंह ‘नीटू’ (मंत्री), प्रशांत शर्मा, वीरेंद्र सिंह, दीपक गोयल, अंकित आर्य, अमोद कुमार, सोमनाथ जिज्ञासु, सतवीर सिंह, आनंदपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह शकुंतला आर्या, सरोज आर्या, सुमन आर्या, प्रतिभा आर्या, बबीता आर्या आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महावीर सिंह ने की तथा संचालन कृपा शंकर शर्मा ने किया। भजनों की मधुर प्रस्तुति नरेश निर्मल ने दी। योगाचार्य भरत सिंह राठी ने मनुष्य जीवन के लक्ष्य, आयु वृद्धि के नियम तथा शास्त्रों के अध्ययनदृश्रवण की महत्ता पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता आयुषी राणा ने अपने संबोधन में कहा कि वेद मार्ग ही सर्वश्रेष्ठ मार्ग है। महिलाएं यदि सजग होकर बच्चों में संस्कारों का बीज रोपें तो समाज और संसार का कल्याण संभव है। उन्होंने श्रावणी पर्व को स्वाध्याय और चिंतन का दिवस बताते हुए कहा कि दूसरों के दोष देखने के बजाय अपने दोषों का शमन कर वेद मार्ग पर चलना ही इस पर्व का सार है। सभा दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक चली। इसके उपरांत आर्य समाज नई मंडी द्वारा ऋषि लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सभासद विकल्प जैन ने महर्षि दयानंद सरस्वती के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने हिंदू समाज को जगाकर स्वतंत्रता संग्राम की अलख जगाई और लाखों आर्यों ने बलिदान देकर देश को आजादी दिलाई। आज हर आर्य का कर्तव्य है कि देश की सुरक्षा, विकास और संस्कारों की रक्षा के लिए तत्पर रहे। आर्य समाज नई मंडी मुजफ्फरनगर ने नगरवासियों से आह्वान किया कि वे अपने परिवार सहित इस धार्मिक पर्व से धर्मलाभ प्राप्त करें।

Also Read This

बारिश: मुजफ्फरनगर में अब दो दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज

मुजफ्फरनगर। अत्यधिक वर्षा के चलते मुजफ्फरनगर के स्कूलों में लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी अवकाश रहेगा। डीएम उमेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर बीएसए संदीप कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। गुरुवार को चार सिंतबर को भी बरसात के चलते जिले में 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। बीएसए ने बताया कि आदेश जारी किया जा रहा है। इसके साथ ही शुक्रवार को भी विद्यालय बंद रहेंगे, क्योंकि शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी यानि बारह वफात का गजेटिड अवकाश पहले से ही घोषित हैं। बारिश की बाधा नहीं रही तो शनिवार को विद्यालय खुलने की संभावना है।

Read More »

जीएसटी परिषद का बड़ा फैसला: MSMEs को 3 दिन में पंजीकरण, टैक्स स्लैब में बदलाव से 8 सेक्टरों को राहत

नई दिल्ली: कारोबारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जीएसटी परिषद ने बुधवार को कई अहम निर्णय लिए। सूत्रों के अनुसार, परिषद ने एमएसएमई और स्टार्टअप्स के लिए पंजीकरण की समयसीमा 30 दिन से घटाकर 3 दिन करने पर सहमति जताई। साथ ही, निर्यातकों को जीएसटी रिफंड देने की प्रक्रिया को पूरी तरह स्वचालित बनाने का प्रस्ताव भी मंज़ूर कर लिया गया। सूत्रों के मुताबिक दो दिवसीय बैठक की शुरुआत आज से हुई, जिसमें कर दरों के सरलीकरण को मुख्य एजेंडा रखा गया। फिलहाल 5%, 12%, 18% और 28% की चार दरें लागू हैं। सरकार का इरादा है कि 28% टैक्स वाले ज़्यादातर सामानों को 18% वर्ग में और

Read More »

जूते और कपड़ों पर जीएसटी दर में राहत संभव

सूत्रों के मुताबिक जीएसटी परिषद 2,500 रुपये तक कीमत वाले जूते और वस्त्रों पर कर की दर घटाकर 5 प्रतिशत करने पर सहमति दे सकती है। फिलहाल, केवल 1,000 रुपये तक के फुटवियर और परिधान ही 5 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में आते हैं, जबकि इससे महंगे उत्पादों पर 12 प्रतिशत टैक्स वसूला जाता है। बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई 56वीं जीएसटी परिषद बैठक में राज्यों के वित्त मंत्रियों ने भाग लिया। बैठक में यह तय हुआ कि 5 प्रतिशत टैक्स स्लैब की सीमा 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति पीस तक कर दी जाएगी। इसके साथ ही परिषद ने 12 और 28

Read More »

25 हजार का इनामी पशु तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार

वाराणसी। वाराणसी जिले की पुलिस की संयुकत टीम ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल तक फैले गौ-तस्करी नेटवर्क के बारे में अहम जानकारी सामने आई है। वाराणसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह 25 हजार रुपये के इनामी पशु तस्कर गोविंद सिंह निवासी कैमूर, बिहार को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। पैर में लगी गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी का पूर्वी यूपी के कई जिलों में नेटवर्क है। उस पर अलग- अलग जिलों में नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में उसने उत्तर प्रदेश,

Read More »

मंत्री कपिल देव ने परिवार सहित किए भगवान शिव के मल्लिकार्जुन स्वरूप के दर्शन

दक्षिण भारत की धार्मिक यात्रा पर निकले राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने श्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग में की विशेष पूजा

Read More »