Home » Muzaffarnagar » एम.जी. पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति से सराबोर कार्यक्रमों का आयोजन

एम.जी. पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति से सराबोर कार्यक्रमों का आयोजन

मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल में 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विविध सांस्कृतिक एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना, राष्ट्रीय एकता और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।

प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग के नेतृत्व में स्कूल परिसर में हर घर तिरंगा अभियान के लिए विद्यार्थियों और शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को प्रेरित किया गया तथा तिरंगा विद सेल्फी अभियान के अंतर्गत सभी को राष्ट्रीय ध्वज दिए गए। विद्यार्थियों को घर-घर पर तिरंगा लहराने और उसके साथ सेल्फी लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि विद्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 5 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित अंतर सदनीय देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में चारों सदनों टैगोर, रामा, कृष्णा और नानक के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने सशक्त और मधुर प्रस्तुतियों के माध्यम से राष्ट्र के प्रति अपने प्रेम का अद्भुत प्रदर्शन किया। उनकी स्वर लहरियों में भारत के गौरव, एकता और सच्ची भावना की झलक स्पष्ट दिखाई दी। इस प्रतियोगिता में टैगोर सदन प्रथम, रामा सदन द्वितीय और कृष्णा सदन को तृतीय पुरस्कार के लिए चुना गया। बताया कि कक्षा 6, 7 एवं 8 के छात्र-छात्राओं ने क्लासरूम एक्टिविटी में तिरंगा हैंड बैंड, तिरंगा बैज एवं राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों पर आधारित सजावटी सामग्री तैयार कर अपनी कला प्रतिभा का सुन्दर प्रस्तुतिकरण कर सभी की सराहना प्राप्त की।

कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल परिसर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने देशभक्ति के नारों के साथ जोश और उमंग का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने अपने संदेश में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल हमारे इतिहास का गौरवपूर्ण पर्व ही नहीं, बल्कि यह हम सभी के लिए अपने देश के प्रति कर्तव्य और जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा है। हर घर तिरंगा अभियान से हमें यह सीख मिलती है कि देशभक्ति केवल उत्सव का विषय नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन का हिस्सा होनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने देश के सम्मान और प्रगति के लिए सदैव समर्पित रहें। अंत में पूरे विद्यालय परिवार ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया और राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।

Also Read This

शुकतीर्थ में सनातन धर्म संसदः हिंदू राष्ट्र, गौ-रक्षा और सांस्कृतिक पुनर्जागरण पर संतों का जोर

संतों की मौजूदगी में हिंदुत्व हित में 12 प्रस्ताव पारित, आध्यात्मिक ऊर्जा से गुंजायमान हुई श्रीमद भागवत उदगम स्थली

Read More »

CYBER FRAUD–सोशल साइट पर दोस्ती, निवेश का झांसा और फिर तीन करोड़ की ठगी

मुजफ्फरनगर साइबर क्राइम पुलिस ने दो शातिर साइबर ठग गिरफ्तार किए, 50 लाख रुपये फ्रीज, पीड़ित के खाते में लौटाने की प्रक्रिया जारी

Read More »

सम्भल के कल्कि धाम में कल्कि कथा का भव्य आयोजन, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल हुए शामिल

जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के दिव्य वाणी-संदेश से गुंजायमान रहा परिसर, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह

Read More »

मुजफ्फरनगर-फर्जी जमानत कराने में अधिवक्ता का शातिर मुंशी गिरफ्तार

दो साथियों के सहारे बीस से अधिक अपराधियों की कर चुका जमानत, एक नए अपराधी की सोमवार को जमानत कराने की थी तैयारी

Read More »