मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की मंत्री बेबी रानी मौर्य ने संभव अभियान-5 के तहत पोषण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली कुपोषण के विरुद्ध चलाए जा रहे व्यापक अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रही, जिसका उद्देश्य आमजन को पोषण के प्रति सजग करना है।
विकास भवन आगमन पर कैबिनेट मंत्री को जनपद पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। यहां निकाली गई पोषण रैली में जिले के विभिन्न ब्लॉकों से आईं 150 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भाग लिया। रैली के पश्चात मंत्री बेबी रानी मौर्य ने विभागीय स्टॉल्स का निरीक्षण कर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को बच्चों को शिक्षा व पोषण संबंधी जानकारी वॉल पेंटिंग के माध्यम से देने के निर्देश दिए।
जनपद मुजफ्फरनगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर संभव अभियान 5.0 का शुभारंभ करने से पूर्व आंगनबाड़ी केंद्र पर व्यवस्थाओं को परखा।
इस अवसर पर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना। बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा प्रारंभित यह अभियान अब वृहद रूप ले चुका है।@UPGovt @icds_up pic.twitter.com/AaFWyEIRpL
— Baby Rani Maurya(modi ka parivar) (@babyranimaurya) August 2, 2025
इसके बाद विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री बेबी रानी ने छह गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की तथा पाँच नवजात शिशुओं को अन्नप्राशन संस्कार कराया। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और कुपोषण मिटाने में हर व्यक्ति की भागीदारी पर बल दिया। मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देशभूषण द्वारा मंत्री बेबी रानी को जिले में बाल विकास और पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की जानकारी दी गई। साथ ही, एक पेड़ माँ के नामष् अभियान के तहत उन्हें एक लाइव प्लांट और हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल को भी प्रतीकस्वरूप पौधा एवं राष्ट्रीय ध्वज भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति सदस्य डॉ. राजीव कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी शक्ति शरण श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार, जिला सूचना अधिकारी नरसिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी बघरा संतोष कुमार शर्मा, शाहपुर परियोजना अधिकारी राहुल कुमार सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।