मंत्री कपिल देव ने वृक्षारोपण कर दिया संदेश

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने शुक्रवार को एक डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के लिए लोगों से संवेदनशील होकर जुड़ने की अपील की। उन्होंने कॉलेज परिसर में पौधारोपण करने के साथ ही लोगों को अपने अपने घरों के आसपास भी पेड़ लगाने के लिए अनेक प्रकार के पौधे वितरित भी किये। इसके साथ ही उनके द्वारा कॉलेज के छात्राओं को शासन की डिजी शक्ति योजना के तहत टेबलेट वितरित किये।

इसे भी पढ़ें:  स्वामी कल्याण देव कर्मयोगी संत थेः मास्टर विजय सिंह

उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने शुक्रवार को नई मंडी के बालाजी रोड स्थित ताराचंद वैदिक पुत्री डिग्री कॉलेज में आयोजित वृक्षारोपण एवं टेबलेट वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कॉलेज की प्राचार्या और अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मंत्री कपिल देव ने ताराचंद वैदिक पुत्री डिग्री कॉलेज में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कल्याणकारी डिजी शक्ति टेबलेट वितरण योजना के अंतर्गत छात्राओं को टेबलेट वितरित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।

इसके साथ ही उनके द्वारा कॉलेज परिसर में इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर पर्यावरण तथा जलवायु संरक्षण एवं संवर्धन हेतु वृक्षारोपण कर सभी से पौधारोपित करने का आह्वान किया। यहां पर मंत्री कपिल देव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि यह अभियान हमें पर्यावरण को अपने माता पिता के तरह संभालने के प्रति संवेदनशील बनाता है। हम सभी को एक पेड़ अपने माता पिता के नाम अवश्य लगाना चाहिए और न केवल लगाना बल्कि उसकी देखरेख करते हुए पर्यावरण का संरक्षण भी करना है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, सचिव होतीलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र साहनी, संयोजक अंकुर गर्ग, मनोज जैन एलजी, लोकेश चंद्रा, प्राचार्या संगीता, संजय मिश्रा आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें:  दशलक्षण महापर्व के छठे दिन जैन समाज ने उत्तम संयम धर्म की पूजा कर मनाया सुगंध दशमी पर्व

Also Read This

उद्योगों के खिलाफ भविष्य बचाने की लड़ाई लड़ते रहेंगेः धर्मेन्द्र मलिक

नमूना संग्रह के दौरान निष्पक्ष संस्था सुनिश्चित करने की मांग, औद्योगिक इकाइयों के बाहर बोर्ड लगाने पर जोर

Read More »

ग्रामीण भारत की आत्मनिर्भरता का आधार बनेगा जी राम जीः कपिल देव

कहा-वीबी जी राम जी अधिनियम को लेकर विपक्ष भटकाने में जुटा, ऐतिहासिक योजना में रोजगार गारंटी मुज़फ्फरनगर। विकास भवन में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने केन्द्र सरकार के विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) कानूनकृ2025 ;वीबी जी राम जीद्ध की अवधारणा, क्रियान्वयन और उसके व्यापक प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी। मंत्री अग्रवाल ने विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों और आरोपों को नकारात्मक राजनीति बताते हुए सख्त नाराज़गी भी जताई। उन्होंने कहा कि यह कानून गांवों के आर्थिक ताने-बाने को मजबूत करने वाला है और इसे

Read More »

पूरी रात पीटा- फिर मार डाला, जला दी नाबालिग लड़की की लाश

  कासगंज- यूपी के कासगंज जिले में एक परिवार ने नाबालिग बेटी को पूरी रात पीटा। इसके बाद हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने नाबालिग की लाश को जला दिया। आरोपी घर पर ताला लगाकर भाग गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शान की खातिर परिजन ने किशोरी की हत्या कर शव को शनिवार रात श्मशान में जला दिया। किशोरी दो दिन पहले गांव निवासी प्रेमी के साथ घर से आगरा चली गई थी। मामला ढोलना थाना क्षेत्र के एक गांव का है। सूचना पर रविवार सुबह पुलिस गांव पहुंची और पानी डालकर चिता को बुझायाए फिर अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजन घर पर

Read More »