कोहरे के बीच एसडी डिग्री कॉलेज के मैदान पहुंचे मंत्री कपिल देव, सुनी खिलाड़ियों की बात

मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव ने बुधवार को एसडी डिग्री कॉलेज के मैदान पर पहुंचकर वहां खिलाड़ियों से बात कर उनकी समस्याओं को समझा और उसके निदान के लिए पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

नगर विधायक और मंत्री कपिल देव अग्रवाल बुधवार को कोहरे के बीच ही अलसुबह भोपा रोड स्थित एसडी डिग्री कॉलेज के खेल मैदान पर आ पहुंचे। उन्होंने यहां पर अभ्यास में व्यस्त खिलाड़ियों और विद्यार्थियों से मुलाकात करते हुए उनसे मन की बात की और उनकी समस्याओं को भी सुनने का प्रयास किया। यहां पर खिलाड़ियों ने कोई भी सुविधा नहीं होने और सफाई का अभाव रहने के कारण गन्दगी फैलने की शिकायत की तो मंत्री ने पालिका के अधिकारियों और कॉलेज के लोगों को बुलाकर मैदान पर जनसुविधा और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा और समस्याओं का समाधान कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने युवाओं से बात करते हुए उनको भी स्वच्छता का महत्व समझाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत से ही स्वस्थ भारत का संकल्प लिया है। इसमें सभी की सहभागिता होना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें:  SAWAN KANWAR-शिवरात्रि पर दिखा भक्ति और आस्था का उल्लास


इसके लिए हम सभी को प्रतिदिन 15 मिनट साफ-सफाई के लिए श्रमदान करना है। उन्होंने कहा कि मैदान की सफाई के लिए खिलाड़ियों का भी दायित्व बनता है। वो स्वयं यदि रोजाना दस मिनट भी मैदान की सफाई के लिए दें तो यहां पर सफाई के लिए किसी ओर पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। मंत्री कपिल देव ने बताया कि आज वो स्वच्छता के प्रति संदेश देने के लिए एसडी डिग्री कॉलेज के खेल मैदान पर युवाओं के बीच पहुंचे थे, उनकी समस्याओं को भी सुना, मैदान पर प्रकाश और पेयजल की व्यवस्था नहीं पायी गई, इसके साथ ही वहां पर सफाई का अभाव रहने की शिकायत भी खिलाड़ियों ने की। पालिका के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार को मौके पर ही बुलाकर नियमित सफाई व्यवस्था करने के साथ ही मैदान पर प्रकाश और पेयजल के साथ ही खिलाड़ियों के लिए अन्य सुविधाओं को विकसित करने के निर्देश दिये गये हैं। 

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-तीन दिन बाद परिवार को मिला कांवड़ यात्रा में बिछड़ा बालक

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »