Home » उत्तर-प्रदेश » शिव मंदिर में घूसे शरारती तत्वों ने मूर्तियां की खंडित, रोष व्याप्त

शिव मंदिर में घूसे शरारती तत्वों ने मूर्तियां की खंडित, रोष व्याप्त

मूजफ्फरनगर। मोरना क्षेत्र के गांव जड़वड़ में अज्ञात शरारती तत्वों ने शिव मंदिर में घूसकर मूर्तियां खंडित कर दी, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। सूचना पर पहूंची पूलिस ने घटना की जांच पड़ताल शूरू कर दी।

जानकारी के अनूसार ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जडवड में रविवार की रात्रि अज्ञात शरारती तत्वों शिव मंदिर में घुसकर मूर्तियां खंडित कर दी घटना की जानकारी सुबह चार बजे तब हूई जब ग्रामीण जितेन्द्र आरती के लिए मंदिर पहुंचा तो शिव मंदिर की मूर्तियां खंडित मिली व मंदिर की टाइल्स भी टूटी मिली, जिसकी सूचना जितेन्द्र ने ग्रामीणों को दी सूचना पर मंदिर पहूंचे पूर्व जिला पंचायत सदस्य नजरसिंह बृजपाल सिंह प्रधान मामचंद हरेंद्र मौके पर पहूंचे और खंडित मूर्तियों को देखकर ग्रामीणों में रोष फैल गया घटना की जानकारी मिलने पर पूलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहूंचे भोपा क्षेत्राधिकार देवव्रत बाजपेई व ककरौली थाना प्रभारी जय सिंह भाटी ने घटना की जानकारी कर जांच पड़ताल शूरू कर दी।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »