Home » Uttar Pradesh » जेसीबी लेकर परिक्रमा मार्ग पर सात घंटे डटी रही पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप

जेसीबी लेकर परिक्रमा मार्ग पर सात घंटे डटी रही पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप

मुजफ्फरनगर। मंगलवार को हुई बारिश के बाद एक बार फिर से जनसमस्याओं को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप जनता के बीच पहुंचे। पालिका की पूरी टीम को लेकर पालिकाध्यक्ष परिक्रमा मार्ग पर पहुंची और यहां श्रीराम कॉलेज के आसपास सड़क पर हुए जलभराव की समस्या को समझते हुए तत्काल समाधान के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू कराया। जनसंपर्क और निरीक्षण के जरिए उन्होंने न सिर्फ जनता से सीधा संवाद किया, बल्कि नगरपालिका की ओर से बड़े स्तर पर नाला सफाई अभियान चलाकर यह संदेश दिया गया कि जनहित को लेकर पालिका जवाबदेह और संवेदनशील है, उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को सख्त नसीहत के साथ कहा कि लापरवाही अब नहीं चलेगी।

सीमा विस्तार के बाद शहर का हिस्सा बने परिक्रमा मार्ग पर बिना बारिश के भी तीन-चार साल से जलभराव की समस्या बनी रहती है। नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप इस समस्या को जानने और समाधान तलाशने के लिए मंगलवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे निरीक्षण करने जनता के बीच पहुंचे। वर्षों पुरानी समस्याओं के समाधान की मंशा के साथ दोनों नेताओं ने परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीराम कॉलेज के समक्ष जलभराव की स्थिति को गंभीरता से लिया। करीब चार साल पूर्व एटूजेड रोड भगीरत चौक से लेकर रेशू विहार रेलवे फाटक तक नाला निर्माण कार्य पास हुआ था। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के द्वारा 2022 में इस नाले का निर्माण कार्य पूर्ण किया, इस पर करीब 45 लाख रुपये की लागत आई थी। निर्माण के दौरान नाला कहीं सड़क से ऊंचा कहीं नीचा बना दिया गया। जहां नाला सड़क से ऊंचा है, वहां पर ही जलभराव की समस्या बनी रहती है।

पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने फील्ड में आने के बाद पालिका की पूरी टीम को मौके पर ही तलब किया। और सुबह से शाम तक करीब सात घंटे से ज्यादा समय तक पूरे दलबल के साथ फील्ड में रहकर क्षेत्रीय नागरिकों से सीधे संवाद करते हुए समस्याओं को समझा और भरोसा दिया कि पालिका जनहितों को लेकर संवेदनशील और जवाबदेह होकर कार्य कर रही है। उन्होंने रेशू विहार से लेकर अलमासपुर चौराहे तक भ्रमण कर हालात का निरीक्षण किया और तत्काल ही सफाई कार्य प्रारम्भ कराया, इसके लिए उन्होंने तीन जेसीबी, दो डंपर, एक रोबोट मशीन, 15 सफाईकर्मी और नाला गैंग को लगाकर मौके पर ही रहकर मॉनीटरिंग की। पालिका के तमाम अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे, उनको पालिकाध्यक्ष ने जनसमस्याओं को समझने और उनके समाधान के लिए फील्ड में उतरकर भ्रमण करने के निर्देश दिए।

पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि निरीक्षण में यह बात सामने आई है कि मूल समस्या गलत नाला निर्माण के कारण बनी है। सड़क नाले से नीचे होने के कारण ओवरफ्लो में नाले से पानी सड़क पर भर जाता है, यह नाला हमारे कार्यकाल से भी करीब एक साल पूर्व बनाया गया, इसके लिए हमने एमडीए को भी कई बार पत्र लिखकर समस्या का समाधान करने के लिए कहा, लेकिन अब पालिका इसका स्थाई समाधान करने जा रही है। रेशू विहार फाटक से अलमासपुर एटूजेड रोड तक जल निकासी के लिए सीवर लाइन डाल रहे हैं, इसका टैण्डर 30 जुलाई को खुल रहा है। इसके साथ ही अलामासपुर चौक पर बनी पुलिस से जल निकासी के अवरोध को खत्म कराया जायेगा और इसके बाद इस सड़क का निर्माण भी पालिका करायेगी। उन्होंने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि जनसरोकारों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जहां समस्या है, वहां समाधान के लिए तत्काल प्रभाव से कार्य किया जाएगा। जनता को राहत पहुँचाना ही भाजपा शासन की प्राथमिकता है और पालिका प्रशासन को भी जवाबदेह बनाया जा रहा है। इस दौरान पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप के अलावा भाजपा नेता विकल्प जैन, सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, अमित पाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय प्रताप शाही, एई जल सुनील कुमार, एई निर्माण नैपाल सिंह, जेई जल धर्मवीर सिंह, जेई निर्माण राजीव सोनकर, एसएफआई प्लाक्षा मैनवाल, लिपिक गोपाल त्यागी, संजीव सिंघल, जोन्टी त्यागी, सचिन अग्रवाल सहित स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें:  क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने किया पुलिस कर्मियों को सम्मानित

Also Read This

EMI न भरने पर बैंक दूर से बंद कर सकेंगे खरीदा गया प्रोडक्ट, RBI बना रहा नई व्यवस्था

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) उपभोक्ता लोन की वसूली आसान बनाने के लिए एक नई व्यवस्था पर काम कर रहा है। इस सिस्टम के तहत यदि कोई ग्राहक मोबाइल, टीवी, वॉशिंग मशीन जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट EMI पर खरीदकर किस्त नहीं चुकाता, तो बैंक या वित्तीय संस्थान उस डिवाइस को दूर से ही बंद कर सकेंगे।  क्यों जरूरी पड़ी यह व्यवस्था? भारत में उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की बड़ी खरीदारी EMI पर होती है, लेकिन छोटे लोन (1 लाख रुपये तक) में डिफॉल्ट दर सबसे अधिक है। विशेषज्ञों का कहना है कि इन लोन पर अभी ब्याज दरें 14-16% तक होती हैं क्योंकि ये कोलेटरल-फ्री होते हैं। अगर नई व्यवस्था लागू होती है तो

Read More »

भारत-रूस व्यापार संतुलन पर पुतिन का जोर, मोदी की तारीफ

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भारत-रूस व्यापार संतुलन सुधारने की अपील की। मोदी को संतुलित और राष्ट्रहितैषी नेता बताते हुए सहयोग बढ़ाने पर जोर।

Read More »

रामपुर तिराहा स्मारक पर दानदाता महावीर प्रसाद की प्रतिमा का अनावरण

मुजफ्फरनगर। 2 अक्टूबर 1994 की रात को दिल्ली राज्य आंदोलन में प्रतिभाग करने जा रहे राज्य आंदोलनकारियों की बसों को रोका गया और फिर संघर्ष में पुलिस की गोलियों से सात आंदोलनकारी शहीद हो गये। यहां पर महिलाओं के साथ बलात्कार किये जाने के आरोप भी लगे हैं। संकट के ऐसे समय में स्थानीय निवासी महावीर प्रसाद शर्मा ने अपनी पत्नी स्व. संतोष देवी और ग्रामीणों के साथ मिलकर आगे आकर बड़े पैमाने पर पीड़ितों की मदद की और गोलीकांड के मुकदमों में पुलिस व प्रशासन के अफसरों के खिलाफ उत्तराखंड सरकार की ओर से सीबीआई के गवाह भी बने। उन्होंने शहीद स्मारक के लिए अपनी डेढ़ बीघा भूमि संस्कृति

Read More »

मंत्री कपिल देव ने शहीद आंदोलनकारियों को अर्पित की श्रद्धांजलि

रामपुर तिराहा गोलीकांड की 31वीं बरसी पर पुष्कर सिंह धामी के साथ श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हुए शामिल मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर के ऐतिहासिक रामपुर तिराहा शहीद स्थल पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के बलिदान को याद करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। रामपुर तिराहा गोलीकांड की 31वीं बरसी पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ शामिल होकर उन्होंने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन किया। इस अवसर पर स्मारक पर आयोजित जनसभा के दौरान मंच पर मंत्री कपिल देव ने पुष्कर सिंह धामी को उत्तर प्रदेश

Read More »

स्वच्छता को दिनचर्या बनायें, नागरिक, समझें अपनी जिम्मेदारीः मीनाक्षी स्वरूप

गांधी-शास्त्री जयंती पर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने महापुरुषों को किया नमन, लोगों को दिया स्वच्छता का प्रेरक संदेश मुजफ्फरनगर। गांधी जयंती के अवसर पर गुरुवार को नगर पालिका परिषद, मुज़फ्फरनगर द्वारा दो भिन्न स्थलों पर प्रेरक एवं जन-जागरणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिसर में आयोजित ध्वजारोहण एवं स्वच्छता रैली के माध्यम से जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों और स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया गया, वहीं नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं को आत्मनिर्भरता, शिक्षा और राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। दोनों ही कार्यक्रमों में पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप की सक्रिय सहभागिता और उनके ओजस्वी उद्बोधनों ने उपस्थित

Read More »

रामपुर तिराहा कांड-संजीव बालियान ने न्याय की राह को किया आसानः धामी

डॉ. संजीव बालियान ने केन्द्र में मंत्री और मुजफ्फरनगर से सांसद रहते हुए इन मुकदमों की पैरवी को मजबूत बनाने के लिए हमारा सहयोग किया मुजफ्फरनगर। रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विशेष तौर पर पूर्व मंत्री डॉ. संजीव बालियान के उन प्रयासों को सार्वजनिक करते हुए आभार जताया, जिसमें उनके द्वारा रामपुर तिराहा गोलीकांड के पीड़ितों को न्याय मिलने का रास्ता साफ हुआ। मंच पर सभा के दौरान सीएम धामी ने कहा कि रामपुर तिराहा कांड घटना उत्तराखंड समेत देश के इतिहास में काला अध्याय है। सपा सरकार में यह क्रूर घटना घटी। इसके लिए

Read More »