प्रतिबंधित प्लास्टिक बेचने पर पालिका ने ठौंका जुर्माना

मुजफ्फरनगर। सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक को प्रभावी बनाने और स्वच्छ, पर्यावरणीय रूप से सुरक्षित शहर की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से नगरपालिका परिषद ने 26 जुलाई 2025 को भगत सिंह रोड पर सघन अभियान चलाया। अधिशासी अधिकाडॉ. प्रज्ञा सिंह के निर्देशन में चले इस अभियान के दौरान दुकानदारों को शासन की मंशा से अवगत कराया गया और सिंगल यूज प्लास्टिक जैसे प्लास्टिक के गिलास, चम्मच, थर्माकोल के बर्तन व पॉलीथिन थैलियों के उपयोग व बिक्री पर सख्ती बरती गई। नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों से न केवल प्रतिबंधित सामग्री जब्त की गई, बल्कि उन पर जुर्माना लगाकर स्पष्ट कर दिया गया कि अब नगर में प्लास्टिक प्रदूषण को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नगरपालिका परिषद द्वारा अधिशासी अधिकाडॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के निर्देशानुसार शासन के आदेशों के क्रम में शनिवार को भगत सिंह रोड पर सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित किया गया। अभियान के दौरान दुकानदारों को शासन के दिशा-निर्देशों के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक जैसे प्लास्टिक के गिलास, चम्मच, थर्माकोल के बर्तन, एवं एक बार उपयोग में आने वाली पॉलीथिन थैलियों का उपयोग न करने तथा इन्हें न बेचने के लिए जागरूक किया गया। टीम द्वारा दुकानदारों को समझाया गया कि ऐसे प्लास्टिक उत्पादों का उपयोग न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है, बल्कि यह शासन द्वारा पूतरह प्रतिबंधित भी है।

नगरपालिका द्वारा यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि भविष्य में भी ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे, और प्रतिबंधित प्लास्टिक उत्पादों का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगरवासियों से अपील की गई है कि वे पर्यावरण हित में सहयोग करें और वैकल्पिक, पुनः उपयोग योग्य विकल्पों को अपनाएं। कार्यवाही के दौरान मोहम्मद अली, मोहम्मद सलमान और नरेंद्र कुमार नामक तीन दुकानदारों से कुल 5.5 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त की गई। संबंधित दुकानदारों पर 10,000 रूपये का जुर्माना भी वसूल किया गया। इस अभियान में नगर स्वास्थ्य अधिकाडॉ. अजय प्रताप शाही, सफाई निरीक्षक प्लाक्षा मैनवाल एवं वैशाली सोती, कार्यवाहक कर अधीक्षक पारुल यादव, राजस्व निरीक्षक अमरजीत सिंह और अमित कुमार, स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े लिपिक आकाशदीप एवं रुचि शर्मा, कर विभाग के बिल संग्रहक मनीष, शोभित, विकास शर्मा, मनीष और वसीम तथा आई.टी.सी. मिशन सुनहरा कल से दीपक सैनी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें:  PALIKA--अफसरों की लड़ाई में अटका दाखिल खारिज

Also Read This

Muzaffarnagar: नई मंडी में नामचीन कैफे पर छापा, केबिन कल्चर पर पुलिस की सख्ती

मुज़फ्फरनगर: नई मंडी क्षेत्र के गऊशाला रोड पर स्थित एक चर्चित कैफे-रेस्टोरेंट में अचानक पुलिस की दबिश दी गई। अचानक पहुंची पुलिस टीम को देखकर कैफे में मौजूद युवक-युवतियां घबरा गए और कुछ ही देर में पूरे इलाके में हलचल तेज हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस कैफे को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि यहां नियमों की अनदेखी करते हुए संदिग्ध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर नई मंडी थाना पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कैफे की तलाशी ली। इसे भी पढ़ें:  MPL T-20 के लिए अब 18 मार्च को स्पोर्ट्स स्टेडियम में ट्रायलकार्रवाई के दौरान पुलिस ने कैफे के

Read More »

यूजीसी इक्विटी कानूनः हिंदूवादी नेता ने रक्त से लिखा पीएम मोदी के नाम पत्र

गांव रोनी हरजीपुर में सवर्ण समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन, अंकुर राणा ने की कानून वापसी की मांग मुजफ्फरनगर। बुधवार को गांव रोनी हरजीपुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए। यहां यूजीसी इक्विटी एक्ट के विरोध में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार के इस फैसले के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए इसे समाज को बांटने वाला कानून बताया। इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-कंपनी बाग में होगी बोटिंग, टॉय ट्रेन कराएगी रोमांचक यात्रा इस दौरान हिंदूवादी नेता अंकुर राणा ने प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराते हुए अपने रक्त से एक पत्र लिखा, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा गया। अंकुर राणा ने कहा कि यह

Read More »