Home » उत्तर-प्रदेश » प्रदूषण पर, एक राज्य और दो विधान मंजूर नहीं: प्रमोद बालियान

प्रदूषण पर, एक राज्य और दो विधान मंजूर नहीं: प्रमोद बालियान

मुजफ्फरनगर। बुढाना तहसील के गांव जौला में समिति उपाध्यक्ष हाजी जमशेद प्रधान के आवास पर किसानों और भट्ठा मालिकों की एक संयुक्त बैठक हुई। आंदोलन जन कल्याण के संयोजक और ईंट निर्माता कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रमोद बालियान ने कहा कि विकास परियोजनाओं के विस्तारण हेतु एनसीआर की सीमा रेखा का संदर्भ समझ में आता है, लेकिन प्रदूषण के नाम पर इसका इस्तेमाल गैर वाजिब है क्योंकि कोई भी सीमा रेखा वायु प्रदूषण को बांधकर नहीं रख सकती। इस दौरान किसानों और भट्ठा मालिकों की समस्याओं को लेकर मंत्री कपिल देव के आवास का घेराव करने की भी घोषणा की गई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदूषण पर देश में समान नीति बननी चाहिए और मौजूदा अव्यावहारिक निर्णय से एनसीआर में ईंट भट्ठों का संचालन केवल 4 महीने और हमारे जिले से लगे सहारनपुर और उत्तराखंड में वर्ष भर कोई पाबंदी नहीं है। सीमित संचालन और टैक्स बराबर होने से एनसीआर के भट्टा मालिक प्रतिस्पर्धा की मार से पीड़ित है। बैठक में मौजूद किसानों ने भैंसाना चीनी मिल द्वारा गत वर्ष का बकाया गन्ना भुगतान न करने पर रोष व्यक्त किया। इस पर प्रमोद बालियान ने मुजफ्फरनगर लौटते वक्त डीसीओ से मुलाकात की और दीपावली से पहले भैंसाना चीनी मिल का बकाया गन्ना भुगतान कराने का आग्रह किया जिस पर जिला गन्ना अधिकारी ने कहा कि मिल पर अभी 80 करोड़ बकाया है और मिल कैश क्रेडिट पर भुगतान कर रहा है। प्रमोद बलियान ने बैठक में घोषणा की, कि भट्ठा मालिकों की समस्याओं के समाधान और भैसाना चीनी मिल द्वारा बकाया गन्ना भुगतान कराने को लेकर राज्य मंत्री कपिल देव जी के आवास पर, किसान और भट्ठा मालिक 27 अक्टूबर को धरना देंगे। बैठक की अध्यक्षता मौलाना अब्दुल जलील और संचालन राजेश राणा ने किया। बैठक में पप्पू प्रधान, इरफान शारदा, जिला पंचायत सदस्य मोबिन बाबा, अब्दुल गफ्फार, इकबाल एडवोकेट, नाजिम राणा, अली अहमद, अमित सैनी, इस्लाम, बाबा ओमप्रकाश, नईम राणा, शरद राठी आदि मौजूद रहे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »