Home » Uttar Pradesh » जवाबदेह शासन देना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकताः कपिल देव

जवाबदेह शासन देना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकताः कपिल देव

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने मंगलवार को अपने प्रभार वाले जनपद बिजनौर में पहुंचकर सरकारी योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न प्रशासनिक गतिविधियों में भाग लेते हुए जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में हुए आत्मीय स्वागत के पश्चात मंत्री ने जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद किया और अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। उन्होंने नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित ‘कान्हा गौ आश्रय स्थल’ का भी निरीक्षण किया और गौवंश की सेवा को सरकार की प्राथमिकता बताया।


उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल का मंगलवार को जनपद बिजनौर आगमन पर लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गरिमामय स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान कर सम्मानित किया गया।


राज्यमंत्री अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि यह सम्मान न केवल मेरी जिम्मेदारियों को और दृढ़ करता है, बल्कि जनसेवा के पथ पर मेरी निष्ठा और संकल्प को और भी गहराई देता है। उन्होंने गेस्ट हाउस में जनप्रतिनिधियों से संवाद कर जनसमस्याओं के त्वरित समाधान हेतु प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता को जवाबदेह शासन देना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है।


इसके बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नगर पालिका परिषद बिजनौर द्वारा संचालित श्कान्हा गौ आश्रय स्थलश् का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आश्रय स्थल में गौवंश के रख-रखाव, भोजन, चिकित्सा सुविधा एवं स्वच्छता व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गौसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को धरातल पर उतारते हुए प्रत्येक गौवंश को सुरक्षा, सेवा एवं संवेदना मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि, ष्गौवंश संरक्षण केवल एक धार्मिक कर्तव्य नहीं, बल्कि एक मानवीय एवं प्रशासनिक उत्तरदायित्व है। श्कान्हा गौ आश्रय स्थलश् जैसे संस्थानों को और अधिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। इससे पूर्व बिजनौर आगमन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए आत्मीय स्वागत से भावविभोर मंत्री अग्रवाल ने कहा कि यह स्नेह और सम्मान न केवल गौरव का विषय है, बल्कि संगठन और समाज के प्रति मेरे कर्तव्यों के निर्वहन की जिम्मेदारी को भी बढ़ाता है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं व जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, ष्आप सभी का स्नेह, सहयोग और विश्वास मेरी ऊर्जा है, और सेवा ही मेरा संकल्प है।

Also Read This

शुकतीर्थ में सनातन धर्म संसदः हिंदू राष्ट्र, गौ-रक्षा और सांस्कृतिक पुनर्जागरण पर संतों का जोर

संतों की मौजूदगी में हिंदुत्व हित में 12 प्रस्ताव पारित, आध्यात्मिक ऊर्जा से गुंजायमान हुई श्रीमद भागवत उदगम स्थली

Read More »

CYBER FRAUD–सोशल साइट पर दोस्ती, निवेश का झांसा और फिर तीन करोड़ की ठगी

मुजफ्फरनगर साइबर क्राइम पुलिस ने दो शातिर साइबर ठग गिरफ्तार किए, 50 लाख रुपये फ्रीज, पीड़ित के खाते में लौटाने की प्रक्रिया जारी

Read More »

सम्भल के कल्कि धाम में कल्कि कथा का भव्य आयोजन, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल हुए शामिल

जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के दिव्य वाणी-संदेश से गुंजायमान रहा परिसर, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह

Read More »

मुजफ्फरनगर-फर्जी जमानत कराने में अधिवक्ता का शातिर मुंशी गिरफ्तार

दो साथियों के सहारे बीस से अधिक अपराधियों की कर चुका जमानत, एक नए अपराधी की सोमवार को जमानत कराने की थी तैयारी

Read More »