जवाबदेह शासन देना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकताः कपिल देव

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने मंगलवार को अपने प्रभार वाले जनपद बिजनौर में पहुंचकर सरकारी योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न प्रशासनिक गतिविधियों में भाग लेते हुए जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में हुए आत्मीय स्वागत के पश्चात मंत्री ने जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद किया और अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। उन्होंने नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित ‘कान्हा गौ आश्रय स्थल’ का भी निरीक्षण किया और गौवंश की सेवा को सरकार की प्राथमिकता बताया।


उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल का मंगलवार को जनपद बिजनौर आगमन पर लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गरिमामय स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़ें:  PALIKA---मीनाक्षी स्वरूप ने किया एक करोड़ की सात सीसी सड़कों का लोकार्पण


राज्यमंत्री अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि यह सम्मान न केवल मेरी जिम्मेदारियों को और दृढ़ करता है, बल्कि जनसेवा के पथ पर मेरी निष्ठा और संकल्प को और भी गहराई देता है। उन्होंने गेस्ट हाउस में जनप्रतिनिधियों से संवाद कर जनसमस्याओं के त्वरित समाधान हेतु प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता को जवाबदेह शासन देना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है।

इसे भी पढ़ें:  अखिलेश का फैसला-यूपी में नेता प्रतिपक्ष होंगे माता प्रसाद पांडे


इसके बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नगर पालिका परिषद बिजनौर द्वारा संचालित श्कान्हा गौ आश्रय स्थलश् का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आश्रय स्थल में गौवंश के रख-रखाव, भोजन, चिकित्सा सुविधा एवं स्वच्छता व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गौसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को धरातल पर उतारते हुए प्रत्येक गौवंश को सुरक्षा, सेवा एवं संवेदना मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि, ष्गौवंश संरक्षण केवल एक धार्मिक कर्तव्य नहीं, बल्कि एक मानवीय एवं प्रशासनिक उत्तरदायित्व है। श्कान्हा गौ आश्रय स्थलश् जैसे संस्थानों को और अधिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। इससे पूर्व बिजनौर आगमन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए आत्मीय स्वागत से भावविभोर मंत्री अग्रवाल ने कहा कि यह स्नेह और सम्मान न केवल गौरव का विषय है, बल्कि संगठन और समाज के प्रति मेरे कर्तव्यों के निर्वहन की जिम्मेदारी को भी बढ़ाता है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं व जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, ष्आप सभी का स्नेह, सहयोग और विश्वास मेरी ऊर्जा है, और सेवा ही मेरा संकल्प है।

इसे भी पढ़ें:  शिव चौक पर मंत्री कपिल देव ने किया शिव भक्त का अभिनंदन

Also Read This

Muzaffarnagar: नई मंडी में नामचीन कैफे पर छापा, केबिन कल्चर पर पुलिस की सख्ती

मुज़फ्फरनगर: नई मंडी क्षेत्र के गऊशाला रोड पर स्थित एक चर्चित कैफे-रेस्टोरेंट में अचानक पुलिस की दबिश दी गई। अचानक पहुंची पुलिस टीम को देखकर कैफे में मौजूद युवक-युवतियां घबरा गए और कुछ ही देर में पूरे इलाके में हलचल तेज हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस कैफे को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि यहां नियमों की अनदेखी करते हुए संदिग्ध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर नई मंडी थाना पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कैफे की तलाशी ली। इसे भी पढ़ें:  दो बहनों से दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेलकार्रवाई के दौरान पुलिस ने कैफे के अंदर बने

Read More »

यूजीसी इक्विटी कानूनः हिंदूवादी नेता ने रक्त से लिखा पीएम मोदी के नाम पत्र

गांव रोनी हरजीपुर में सवर्ण समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन, अंकुर राणा ने की कानून वापसी की मांग मुजफ्फरनगर। बुधवार को गांव रोनी हरजीपुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए। यहां यूजीसी इक्विटी एक्ट के विरोध में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार के इस फैसले के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए इसे समाज को बांटने वाला कानून बताया। इसे भी पढ़ें:  राजपूत महासभा ने की सपा सांसद की निंदा, राणा सांगा को बताया महान इस दौरान हिंदूवादी नेता अंकुर राणा ने प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराते हुए अपने रक्त से एक पत्र लिखा, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा गया। अंकुर राणा ने

Read More »