Home » उत्तर-प्रदेश » सहारनपुर के युवक की केरल के वायनाड में नृशंस हत्या

सहारनपुर के युवक की केरल के वायनाड में नृशंस हत्या

सहारनपुर। गांव समसपुर के युवक की सहारनपुर निवासी दोस्त ने पत्नी के साथ मिलकर केरल के वायनाड में गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी ने हत्या के बाद शव के दो टुकड़े कर अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिए। वेल्लामुंडा थाना पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया है।

नकुड़ की ग्राम पंचायत भैरमऊ के मजरे गांव समसपुर निवासी मुकीम ;29द्ध पुत्र खुर्शीद पिछले करीब दस वर्ष से केरल के वायनाड जनपद में वेल्लामुंडा थाना क्षेत्र में रहकर पेंट व पॉलिश का काम करता था। वहीं पर मुकीम की मुलाकात सहारनपुर के युवक मोहम्मद आरिफ से हुई। आरिफ भी पेंट पॉलिश का ही काम करता था। एक साथ काम करते-करते दोनों के बीच दोस्ती हो गई।

वेल्लामुंडा थाना प्रभारी अशरफ एस के मुताबिक आरिफ और मुकीम अच्छे दोस्त थे। मृतक के भाई मोहसिन ने बताया कि दोनों के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। शुक्रवार को आरिफ ने प्लान के तहत मुकीम को अपने घर बुलाया और अपनी पत्नी सैनाबा के साथ मिलकर मुकीम की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद धारदार हथियार से शव के दो टुकड़े कर एक बक्से और एक ट्रेवल बैग में रख लिए। इसके बाद किराये के एक टेंपो मे रखकर एक हिस्सा केले के खेत में और दूसरा हिस्सा नदी में फेंक दिया। आरिफ को घर छोड़ने के बाद टेंपो चालक ने सीट पर खून लगा देखा तो उसने सूचना वेल्लामुंडा थाना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया। मृतक मुकीम चार भाई बहनों मे सबसे बड़ा और अविवाहित था।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »