सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल की छात्र सावी जैन ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंन देहरादून रीजन में 500 में से 499 अंक प्राप्त कर देश में पहली रैंक हासिल की है । सावी स्काटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रही हैं। सावी जैन को बहुत बहुत बधाई ओर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें।

एमपीएल सीज़न-2 का ट्रायलः चार जिलों के 284 क्रिकेटरों ने साबित किया हुनर
चार घंटे चले ट्रायल में बल्लेबाजी से फील्डिंग तक हर कौशल की हुई बारीकी से जांच, 12 टीमों के लिए होगा चयन





