Home » उत्तर-प्रदेश » किशोरी से दुष्कर्म, दो गिरफ्तार

किशोरी से दुष्कर्म, दो गिरफ्तार

देवबंद। प्रतापगढ़ से देवबंद झाड़-फूंक कराने आ रही किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। शिकायत के बाद पुलिस ने किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

प्रतापगढ़ निवासी 16 वर्षीय किशोरी सोमवार को ट्रेन से देवबंद झाड़-फूंक कराने के लिए आ रही थी। वह ट्रेन से गाजियाबाद पहुंची, जहां से उसे दूसरी ट्रेन पकड़कर देवबंद आना था। इस दौरान उसे एक युवक मिला और बहला फुसलाकर उसे अपने साथ देवबंद ले आया। पुलिस के मुताबिक उसने यहां झाड़-फूंक कराया और बाद में किशोरी को अपने साथ एक दोस्त के यहां ले गया। आरोप है कि दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी किसी तरह उनके चंगुल से बचकर पुलिस के पास पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया और उसी की तहरीर पर मामला पंजीकृत किया। जांच में जुटी पुलिस ने रणखंडी रेलवे फाटक के समीप से जनपद शामली के थाना काजीवाला ग्राम नया बाजार निवासी बिट्टू और जनपद सहारनपुर के थाना नागल क्षेत्र के ग्राम बलाचोर निवासी शिवा सैनी को गिरफ्तार किया है। जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »