Home » उत्तर-प्रदेश » मेपल्स एकेडमी, देवबंद में सोमवार को एक भव्य कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रतिभा और उत्कृष्ट प्रदर्शन का जश्न मनाया गया।

मेपल्स एकेडमी, देवबंद में सोमवार को एक भव्य कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रतिभा और उत्कृष्ट प्रदर्शन का जश्न मनाया गया।

इस मौके पर स्कूल की ओर से 21 लाख रुपये की छात्रवृत्ति वितरित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह मौजूद रहे, जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें विशिष्ट अतिथियों के रूप में विनोद कुमार गोयल (संस्थापक, अपना घर आश्रम), डॉ. विजय कुमार (डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, उत्तर प्रदेश), आचार्य मुकेश मित्तल (ज्योतिषाचार्य), डॉ. डी.के. जैन, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, अभिभावकगण और प्रधानाचार्या डॉ. चित्रा जोशी मौजूद रहीं।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में मेपल्स एकेडमी के छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की। कक्षा 12 की छात्रा अनुष्का गोयल ने 99% अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय और देशभर में पांचवीं रैंक हासिल की, उन्हें रूपये  51,000 नकद राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं, कक्षा 10 के छात्र मानव त्यागी ने 98.8% अंकों के साथ जिले में तृतीय व देवबंद क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त कर रूपये 1.20 लाख की छात्रवृत्ति और ट्रॉफी हासिल की। इसी क्रम में जेईई मेन्स परीक्षा में चयनित प्रीत त्यागी और तेजस्वी को भी मंत्री ब्रजेश सिंह द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

राज्य मंत्री ब्रजेश सिंह ने मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा समाज को बदलने का सबसे सशक्त माध्यम है, और मेपल्स एकेडमी इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हर बच्चे को उसकी योग्यता के अनुसार सहायता मिलनी चाहिए ताकि वह अपने सपनों को पूरा कर सके।

इसे भी पढ़ें:  मंत्री आवास से लेकर डीएम की कोठी तक खूब उड़ा रंग-गुलाल

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. चित्रा जोशी ने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता में उनके माता-पिता और शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने सभी मेधावी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »