Home » उत्तर-प्रदेश » बिना भेदभाव हो रहा शहर का चहुंमुखी विकासः विकल्प जैन

बिना भेदभाव हो रहा शहर का चहुंमुखी विकासः विकल्प जैन

मुजफ्फरनगर। युवा भाजपा नेता एवं सभासद पति विकल्प जैन ने कहा कि शहरी क्षेत्र में बिना भेदभाव के पहली बार कार्य किये जा रहे हैं। सभी 55 वार्डों में आवश्यकताओं के अनुसारा जीरो टोलरेंस की नीति को अपना सबका साथ सबका विकास को चरितार्थ करते हुए नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप विकास की सौगात जनता को देने का काम कर रही हैं। उन्होंने इसके लिए चेयरपर्सन का आभार जताते हुए कहा कि शहर की जनता भी शहर को स्वच्छ और सुन्दर रखने के लिए पालिका का सकारात्मक सहयोग प्रदान करे।

शहर के वार्ड संख्या 33 में सभासद सीमा जैन के पति युवा भाजपा नेता विकल्प जैन ने गुरूवार को अपने वार्ड में कवि भोपू वाली गली के नव निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस गली के साथ ही इसकी लिंक गलियों को भी आरसीसी से बनाया जा रहा है। इसके साथ ही यहां पर नालियों का निर्माण भी किया जा रहा है। गुरूवार को युवा भाजपा नेता विकल्प जैन और श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर के प्रबंधक अनिल ऐरन गली के निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने गली और नाली निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार प्रदीप गोयल से निर्माण सामग्री की गुणवत्ता और मानकों को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि गुणवत्ता के साथ किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस गली के निर्माण पर नगरपालिका परिषद् द्वारा करीब 15 लाख रुपये का बजट खर्च किया जा रहा है। गली का निर्माण होने से यहां के निवासियों को बहुत लाभ होगा। विकल्प जैन ने कहा कि इसके लिए सभी निवासी पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप का आभार प्रकट कर रहे हैं। जल्द ही यह गली बनकर तैयार हो जायेगी और इसका शुभारंभ पालिका चेयरपर्सन द्वारा किया जायेगा। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »