Home » उत्तर-प्रदेश » एसएसपी कार्यालय में युवक ने एसएसपी के सामने ज़हरीला पदार्थ खाया

एसएसपी कार्यालय में युवक ने एसएसपी के सामने ज़हरीला पदार्थ खाया

देवबंद  युवक की पहचान देवबंद के मोहल्ला पठानपुरा निवासी राशिद के रूप में हुई है। घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए राशिद को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।राशिद ने यह कदम उस समय उठाया जब वह अपने आठ वर्षीय बेटे साजिद की हत्या के मामले में अपने साले दानिश की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएसपी रोहित सजवान से मिलने पहुंचा। शुक्रवार को एसएसपी फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे, तभी राशिद ने उन्हें एक प्रार्थना पत्र सौंपा और अपने साले की गिरफ्तारी पर जोर देने लगा। एसएसपी ने उसे समझाया कि जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी, लेकिन यह सुनते ही राशिद नाराज़ हो गया और जेब से ज़हरीला पदार्थ निकालकर खा लिया। कुछ ही देर में उसके मुंह से झाग निकलने लगे और वह जमीन पर गिर पड़ा। घटना से पहले राशिद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने अपने दर्द को बयां करते हुए बताया कि वह पहले भी कई बार एसएसपी से मिल चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वीडियो में वह ज़हर की शीशी दिखाते हुए कहता है कि अब उसे न्याय नहीं मिलेगा। 25 मार्च 2025 को राशिद का आठ वर्षीय बेटा साजिद लापता हो गया था। नौ दिन बाद उसका शव थाना देवबंद क्षेत्र के एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ था। शव पर चोट के कई निशान थे, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। राशिद ने इस मामले में अपने साले दानिश को मुख्य आरोपी बताते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसी से क्षुब्ध होकर राशिद ने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस के अनुसार, राशिद की पहली पत्नी की कुछ महीने पहले मृत्यु हो गई थी, जिससे उसे तीन बच्चे हैं।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »