MUZAFFARNAGAR-विशाल हत्याकांड में तीसरा आरोपी पीयूष गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र में फाइनेंस कर्मी मेरठ निवासी विशाल की सरेशाम गोलियां बजाकर हत्या करने के प्रकरण में पुलिस ने सोमवार को एक अन्य आरोपों को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभी तक इस प्रकरण में एक बाल अपचारी सहित तीन आरोपियों को जेल भेज चुकी है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस कार्यवाही कर रही है।

प्राप्त समाचार के अनुसार बीते मंगलवार 29 जनवरी को नई मंडी क्षेत्र के अग्रसेन विहार के पास जानसठ रोड पर स्थित शराब के ठेके पर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। यहां पर कुछ युवकों ने अचानक ही फायरिंग कर दी। गोलियां लगने से अग्रसेन विहार में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी विशाल देशवाल की मौत हो गई थी। जबकि उसका सहकर्मी साथी अग्रसेन विहार निवासी अनुज लाटियान घायल हुआ था। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए अगले ही दिन बुधवार को मुख्य आरोपी सूर्यनगर निवासी योगराज त्यागी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था, जबकि उसके साथही एक बाल अपचारी को भी हिरासत में ले लिया गया था।

इसे भी पढ़ें:  विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी कर भाग रहे दो इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल

दोनों पक्षों में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को झगड़ा हुआ था, उसी की रंजिश में दो दिन बाद यह हत्याकांड किया गया। नई मंडी पुलिस ने सोमवार को इस हत्याकांड के एक अन्य आरोपी पीयूष सारंग को गिरफ्तार कर लिया। पीयूष के पास से पुलिस ने वारदात में प्रयोग किया गया तमंचा भी बरामद किया है। नई मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश चन्द बघेल ने बताया कि विशाल हत्याकांड में आरोपी पीयूष सारंग को पुलिस टीम द्वारा तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में भी पुलिस कार्यवाही कर रही है। 

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-लकड़ी व्यापारी को लूटने वाला शातिर गिरफ्तार

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »