Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-विशाल हत्याकांड में तीसरा आरोपी पीयूष गिरफ्तार

MUZAFFARNAGAR-विशाल हत्याकांड में तीसरा आरोपी पीयूष गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र में फाइनेंस कर्मी मेरठ निवासी विशाल की सरेशाम गोलियां बजाकर हत्या करने के प्रकरण में पुलिस ने सोमवार को एक अन्य आरोपों को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभी तक इस प्रकरण में एक बाल अपचारी सहित तीन आरोपियों को जेल भेज चुकी है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस कार्यवाही कर रही है।

प्राप्त समाचार के अनुसार बीते मंगलवार 29 जनवरी को नई मंडी क्षेत्र के अग्रसेन विहार के पास जानसठ रोड पर स्थित शराब के ठेके पर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। यहां पर कुछ युवकों ने अचानक ही फायरिंग कर दी। गोलियां लगने से अग्रसेन विहार में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी विशाल देशवाल की मौत हो गई थी। जबकि उसका सहकर्मी साथी अग्रसेन विहार निवासी अनुज लाटियान घायल हुआ था। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए अगले ही दिन बुधवार को मुख्य आरोपी सूर्यनगर निवासी योगराज त्यागी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था, जबकि उसके साथही एक बाल अपचारी को भी हिरासत में ले लिया गया था।

दोनों पक्षों में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को झगड़ा हुआ था, उसी की रंजिश में दो दिन बाद यह हत्याकांड किया गया। नई मंडी पुलिस ने सोमवार को इस हत्याकांड के एक अन्य आरोपी पीयूष सारंग को गिरफ्तार कर लिया। पीयूष के पास से पुलिस ने वारदात में प्रयोग किया गया तमंचा भी बरामद किया है। नई मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश चन्द बघेल ने बताया कि विशाल हत्याकांड में आरोपी पीयूष सारंग को पुलिस टीम द्वारा तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में भी पुलिस कार्यवाही कर रही है। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »