Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-ट्रक चालक ने स्कूटी को रौंदा, पौती की मौत, दादा गंभीर

MUZAFFARNAGAR-ट्रक चालक ने स्कूटी को रौंदा, पौती की मौत, दादा गंभीर

मुजफ्फरनगर। जनपद के मीरापुर कस्बे में खतौली मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार किशोरी की मौत हो गई, जबकि उसका दादा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पौती की मौत के कारण दादा बदहवास नजर आये। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव गांव कासमपुर भुम्मा निवासी बुजुर्ग कर्णपाल अपनी पोत्री शगुन (15 वर्ष) के साथ स्कूटी पर सवार होकर गांव से मीरापुर आ रहे थे। जैसे ही दोनों तनेजा कोल्ड स्टोर के निकट पहुंचे तभी सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक चालक ने स्कूटी को कुचल दिया, इस हादसे में शगुन की मौके पर ही मौत हो गई और उसके दादा कर्णपाल गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसा होने के बाद लोगों का जमावड़ा लग गया। चालक ट्रक लेकर फरार हो गया था। घायल बुजुर्ग को लोगों ने संभाला तथा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया तथा घायल बुजुर्ग कर्णपाल को जानसठ अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया। हादसे के सम्बंध में पुलिस ने परिजनेां को भी सूचित कर दिया था। किशोरी की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »