Home » उत्तर-प्रदेश » काली नदी में नहाते हुए डूबे दो किशोर, मौत से कोहराम

काली नदी में नहाते हुए डूबे दो किशोर, मौत से कोहराम

मुजफ्फरनगर। गर्मी के कारण काली नदी में नहाने के लिए आये एक ही गांव के दो किशोर की डूबकर मौत हो जाने से परिवारों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से दोनों किशोरों को काली नदी से बाहर निकलवाया। उनको जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तो वो भी अस्पताल पहुंच गये थे। दोनों युवकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था।

थाना छपार क्षेत्र के गांव रामपुर निवासी अनुसूचित जाति वर्ग के दो किशोर शुक्रवार को गर्मी के कारण काली नदी में नहाने के लिए आये थे। शहर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत वो काली नदी में नहाने के लिए उतरे तो गहरे पानी में दलदल में फंसकर रह गये। किशोरों के डूबने पर आसपास काम कर रहे ग्रामीणों ने शोर मचा दिया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर ग्रामीणों की मदद से किशारों को नदी से बाहर निकलवाया। शहर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर महावीर सिंह चौहान भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों किशोरों को जिला अस्पताल पहुंचाया, वहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। शहर कोतवाल ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि काली नदी में नहाते समय दो किशोर डूब गए। दोनों किशोर छपार थाना क्षेत्र रामपुर गाव निवासी 12 वर्षीय उज्जवल पुत्र स्व. प्रदीप कुमार व 14 वर्षीय मोहित पुत्र राजेंद्र हैं, जो नदी में नहाने के लिए गए थे। हादसे को लेकर परिजनों को भी सूचना दे दी गयी है। उन्होंने बताया कि किशोरों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिये हैं। दोनों की मौत से परिवारों में कोहराम मचा है। उधर, गांव में भी मातम छा गया।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »