महिलाएं समाज की रीढ़ होती हैंः ममता अग्रवाल

हापुड़। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, हापुड़ की महिला इकाई द्वारा भव्य तीज उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष ममता अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करते हुए ममता अग्रवाल ने उपस्थित महिलाओं को समाज के उत्थान में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज की रीढ़ होती हैं और अगर वे संगठित होकर कार्य करें तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है। तीज पर्व के पारंपरिक आयोजन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्होंने आयोजन समिति को बधाई दी और कहा कि ऐसे आयोजन नारी शक्ति को एक मंच प्रदान करते हैं, जिससे सामाजिक एकता और सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं पारंपरिक परिधान में शामिल हुईं और लोकगीतों एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से तीज उत्सव को उल्लासपूर्वक मनाया।

इसे भी पढ़ें:  एम.जी. पब्लिक स्कूल के छात्र शौर्य मलिक ने रजत पदक जीतकर रचा इतिहास


ममता अग्रवाल ने बताया कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, हापुड़ की महिला इकाई द्वारा आयोजित तीज उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को समाज के उत्थान और विकास में योगदान तथा समाहित में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं तीज पर्व के लिए एक सुंदर कार्यक्रम आयोजित करने पर पूरी टीम को बधाई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नरेन्द्र अग्रवाल, सुशीला अग्रवाल, बिजेन्द्र गर्ग, सुशीला गर्ग, जिलाध्यक्ष संजीव कृष्णा अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, दिनेश सिंघल, महिला मण्डल जिलाध्यक्ष रति अग्रवाल, पारूल जिन्दल, सुहानी गोयल, राधिका गर्ग, पूजा सिंघल, आंचल गुप्ता, कोपल अग्रवाल, भवनिता अग्रवाल और रीना अग्रवाल आदि मौजूद रहे। 

इसे भी पढ़ें:  ट्रांसपोर्टर सतपाल सिंह मान को हत्या की धमकी

Also Read This

Muzaffarnagar: नई मंडी में नामचीन कैफे पर छापा, केबिन कल्चर पर पुलिस की सख्ती

मुज़फ्फरनगर: नई मंडी क्षेत्र के गऊशाला रोड पर स्थित एक चर्चित कैफे-रेस्टोरेंट में अचानक पुलिस की दबिश दी गई। अचानक पहुंची पुलिस टीम को देखकर कैफे में मौजूद युवक-युवतियां घबरा गए और कुछ ही देर में पूरे इलाके में हलचल तेज हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस कैफे को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि यहां नियमों की अनदेखी करते हुए संदिग्ध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर नई मंडी थाना पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कैफे की तलाशी ली। इसे भी पढ़ें:  एम.जी. पब्लिक स्कूल में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 102 रोगियों को मिला लाभकार्रवाई के दौरान पुलिस ने

Read More »

यूजीसी इक्विटी कानूनः हिंदूवादी नेता ने रक्त से लिखा पीएम मोदी के नाम पत्र

गांव रोनी हरजीपुर में सवर्ण समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन, अंकुर राणा ने की कानून वापसी की मांग मुजफ्फरनगर। बुधवार को गांव रोनी हरजीपुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए। यहां यूजीसी इक्विटी एक्ट के विरोध में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार के इस फैसले के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए इसे समाज को बांटने वाला कानून बताया। इसे भी पढ़ें:  वीआईपी घाट पर स्नान को लेकर कहासुनी के बाद लेखपाल को दरोगा ने पीटा इस दौरान हिंदूवादी नेता अंकुर राणा ने प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराते हुए अपने रक्त से एक पत्र लिखा, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा गया। अंकुर राणा

Read More »