मुजफ्फरनगर। जिले के तितावी थाना क्षेत्र के लडवा गांव में शनिवार देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मिट्टी खनन का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर एक जेसीबी मशीन और तीन ट्रैक्टर-ट्रालियां जब्त कीं। छापेमारी के दौरान कई खनन माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले।
थाना प्रभारी पवन कुमार को ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि लडवा गांव में कुछ लोग जेसीबी मशीन से अवैध मिट्टी खनन कर रहे हैं। सूचना मिलते ही दरोगा अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घेराबंदी कर चार आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की गई, जबकि पूरी रिपोर्ट खनन विभाग को भेज दी गई है।
पुलिस का कहना है कि अवैध खनन से न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान हो रहा है, बल्कि पर्यावरण को भी खतरा बढ़ रहा है। खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से खनन माफिया सक्रिय हैं, लेकिन खनन विभाग की लापरवाही के चलते यह धंधा लगातार फल-फूल रहा है। अब पूरे मामले में सभी की नजरें खनन विभाग की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन सख्ती दिखाकर इस गैरकानूनी कारोबार पर रोक लगाएगा, जिससे क्षेत्र का पर्यावरण और कानून-व्यवस्था सुरक्षित रह सके।

छठ घाट बनाने के दौरान गंगा में डूबे चार मासूम गांव में मातम
भागलपुर- घटना की सूचना मिलते ही इस्माइलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। वहींए गोपालपुर के निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मंडल भी अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों के बीच भागलपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में छठ घाट बनाने के दौरान गंगा नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसारए सोमवार की दोपहर गांव के कुछ बच्चे गंगा किनारे छठ घाट तैयार करने पहुंचे थे। घाट





