अवैध मिट्टी खनन का खुलासा, चार गिरफ्तार, जेसीबी-ट्रैक्टर जब्त

मुजफ्फरनगर। जिले के तितावी थाना क्षेत्र के लडवा गांव में शनिवार देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मिट्टी खनन का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर एक जेसीबी मशीन और तीन ट्रैक्टर-ट्रालियां जब्त कीं। छापेमारी के दौरान कई खनन माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले।
थाना प्रभारी पवन कुमार को ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि लडवा गांव में कुछ लोग जेसीबी मशीन से अवैध मिट्टी खनन कर रहे हैं। सूचना मिलते ही दरोगा अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घेराबंदी कर चार आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की गई, जबकि पूरी रिपोर्ट खनन विभाग को भेज दी गई है।
पुलिस का कहना है कि अवैध खनन से न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान हो रहा है, बल्कि पर्यावरण को भी खतरा बढ़ रहा है। खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से खनन माफिया सक्रिय हैं, लेकिन खनन विभाग की लापरवाही के चलते यह धंधा लगातार फल-फूल रहा है। अब पूरे मामले में सभी की नजरें खनन विभाग की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन सख्ती दिखाकर इस गैरकानूनी कारोबार पर रोक लगाएगा, जिससे क्षेत्र का पर्यावरण और कानून-व्यवस्था सुरक्षित रह सके।

इसे भी पढ़ें:  बाइक चोरी करने के बाद पार्ट्स निकालकर कर देते थे गायब, दो शातिर चोर गिरफ्तार

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »