Home » Muzaffarnagar » इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया दीपावली उत्सव

इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया दीपावली उत्सव

’महिससुर वध व राम की दीपावली पर मनमोहक भावपूर्ण प्रस्तुति की हुई सराहना’, मंत्रियों ने उद्यमियों को किया प्रोत्साहित

मुजफ्फरनगर। इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन (आईआईए) मुजफ्फरनगर चौप्टर द्वारा होटल द मैडलिन में दीपावली उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। दीप प्रज्वलन का कार्य आईआईए चेयरमैन अमित जैन, डिवीजन सेक्रेटरी पवन कुमार गोयल, पूर्व चेयरमैन नवीन जैन, मनोज अरोरा, सुधीर चंद्र गोयल, शरद जैन, विपुल भटनागर, नेशनल सेक्रेटरी कुश पुरी, वाइस चेयरमैन अमित गर्ग, दीपक सिंघल, उमेश गोयल एवं मनीष भाटिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
आईआईए चौप्टर चेयरमैन अमित जैन ने सभी सदस्य परिवारों को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं तथा कार्यक्रम में युवा उद्यमियों और महिला सदस्यों द्वारा प्रदर्शित प्रतिभा की सराहना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. संजीव बालियान (पूर्व केंद्रीय मंत्री), कपिल देव अग्रवाल (राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार), एडीएम (एफ) गजेंद्र कुमार, अनुराग कुमार (चीफ फायर ऑफिसर), सुल्तान सिंह (एसएचओ, साइबर क्राइम ब्रांच), गौरव चौहान (इंस्पेक्टर) तथा आईआईए सहारनपुर डिवीजनल अध्यक्ष सतीश अरोरा उपस्थित रहे।

अतिथियों ने अपने संबोधन में आईआईए परिवार को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन न केवल उद्योगों के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, बल्कि सदस्य परिवारों के बीच सौहार्द और उत्सव का वातावरण बनाए रखने हेतु ऐसे सार्थक कार्यक्रमों का आयोजन भी करता है। कार्यक्रम का आरंभ श्लोक एवं मुकुंद द्वारा गणपति वंदना से हुआ। नेशनल फेम कत्थक को ऊँचाइयों तक पहुँचाने वाली करिश्मा अरोरा (पुत्री दृ मनोज अरोरा) ने भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत की । इसके पश्चात् कु. राजवी जैन (पुत्री स्मिता एवं चेयरमैन अमित जैन) ने महाभारत पर आधारित नृत्य प्रस्तुति दी, और अनुभा मित्तल (पत्नी सचिव राहुल मित्तल) ने मधुर गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। आईआईए महिला विंग की सदस्यों स्मिता जैन, पायल अग्रवाल, सौम्या अरोरा, पलक अग्रवाल, वंदना सिंघल, नेहा गुप्ता एवं अनन्या गोयलकृ ने बच्चों धुर्व गोयल, राघव गोयल, सन्नी आदि के साथ मिलकर महिषासुर वध की शानदार प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खड़े होकर तालियों से सराहा। युवा उद्यमियों अमन गुप्ता, अनमोल अग्रवाल, राहुल मित्तल, स्पर्श अग्रवाल, नमन जैन, कार्तिक जलोत्रा, अतुल अग्रवाल, प्राचीर अरोरा, अपूर्व (राम), श्रेया (सीता) एवं प्रेरक जैन (लक्ष्मण) ने “राम की दीपावली” पर मनमोहक मंचन प्रस्तुत किया, जिससे पूरा पंडाल राममय हो उठा।

एआरबी बियरिंग्स के डायरेक्टर सुनील गोयल एवं बिजनेस हेड मोना द्वारा सभी सदस्य परिवारों को दीपावली उपहार भेंट किए गए, जिसमें ग्रैंड तंबोला खेल में उपहार स्वरूप डायमंड रिंग, स्वर्ण एवं रजत मुद्राएँ, सिल्वर ग्लास सहित आदि अनेक आकर्षक पुरस्कार प्रायोजित किए गए, जिनका सभी ने भरपूर आनंद लिया। ए आर बी के डायरेटर सुनील गोयल को एडीएम एफ द्वारा सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन उमेश गोयल और विपुल भटनागर ने कुशलता से किया। आईआईए सचिव राहुल मित्तल ने सभी अतिथियों और सदस्य परिवारों का स्वागत किया। कपूर थर्माकॉल के ओनर विजय कपूर द्वारा ब्रास के सिक्के वितरित किए गए। इस अवसर पर एडीएम (एफ) गजेंद्र कुमार ने आईआईए सदस्यों को जेड सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित सदस्य परिवारों को एआरबी द्वारा दीपावली गिफ्ट्स भेंट किए गए।
इस अवसर पर कृमुख्य रूप से राहुल मित्तल (सचिव), सुधीर अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), नमन जैन (सह-कोषाध्यक्ष), अमन गुप्ता (स्पेशल सेक्रेट्री), अशोक अग्रवाल, नवीन जैन, मनोज अरोरा, सुधीर गोयल, शरद जैन, विपुल भटनागर, अमित गर्ग (वाइस चेयरमैन), अनुज स्वरूप बंसल, सुशील अग्रवाल, मनीष भाटिया, दीपक सिंघल, उमेश गोयल (सह-सचिव), राज शाह, अनमोल गर्ग, तुषार गुप्ता (पीआरओ), प्रेरक जैन (जॉइंट पीआरओ), अनमोल अग्रवाल (आईवाईसी कैप्टन), अरविंद मित्तल, रजत जैन, प्रवीण गोयल, राजेश गोयल, संजीव मित्तल, शमित अग्रवाल, मनीष जैन, कपिल मित्तल, अनुज कुच्छल, अंकित मित्तल (सीए), अतुल अग्रवाल (सीए), नईम चांद, अतुल जैन, डॉ. यशपाल सिंह, मुकुल गोयल, प्रमोद अरोरा, प्राचीर अरोरा, एफ.सी. मोगा, फैसल राणा, रमेश गुप्ता, विजय कपूर, विनोद जलोत्रा, मोहित गर्ग, आकाश गुप्ता आदि भारी संख्या मे उपस्थित रहे।

Also Read This

नगरपालिका की टीम ने शहर में हटवाया अस्थाई अतिक्रमण

सड़क पर लगाये गये ठेलों को हटवाया, दी गई विधिक कार्यवाही की चेतावनी झांसी की रानी के पास वर्टिकल गार्डन के पास और जिला चिकित्सालय के गेट के बाहर अतिक्रमण पर कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर में यातायात सुगम बनाने और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने अभियान तेज कर दिया है। गुरुवार को नगर क्षेत्र के कई स्थानों पर नगर पालिका टीम ने कार्रवाई करते हुए अस्थायी ठेले, खोमचे और सड़क किनारे लगाई गई दुकानों को हटवाया। टीम ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आज कोई जुर्माना लगाने या सामान जब्तीकरण की कार्यवाही तो नहीं की, लेकिन उनको चेतावनी दी कि दोबारा कब्जा करने पर विधिक कार्रवाई की

Read More »

मुजफ्फरनगर-मुठभेड़ में मारे गए लखटकिया बदमाश गलकटा की मजिस्ट्रियल जांच शुरू

10 नवंबर तक कोई भी व्यक्ति, जनप्रतिनिधि या चश्मदीद घटना से जुड़ी जानकारी एसडीएम बुढ़ाना को दे सकता है मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले में हुई एक बड़ी पुलिस मुठभेड़ की जांच अब प्रशासनिक स्तर पर शुरू हो गई है। जिले के बुढ़ाना क्षेत्र में पुलिस और एक लाख रुपये के इनामी अपराधी महताब उर्फ गलकटा के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी की मौत के बाद मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के लिए उप जिलाधिकारी बुढ़ाना अपूर्वा यादव को नामित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा के द्वारा चार अक्टूबर को दिए गए आदेश के तहत बुढ़ाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच शुरू की गई

Read More »