मुजफ्फरनगर। दक्षिणी रामपुरी के छह मृतकों के शवों को लाने के लिए परिजनों का सफर बेहद दुश्वारियों से भरा रहा। 27 अगस्त की रात आई खबर के बाद से परिजन सोये नहीं, 28 अगस्त की सुबह रामपुरी से दस लोगों का दल जम्मू कश्मीर के लिए अपनों की खैर खबर पाने को रवाना हो गया था। इस दल में मृतक रामबीरी के पति इन्द्रपाल और उनका भतीजा दीपक कुमार भी शामिल रहा। दीपक ने बताया कि मौहल्ले से दस लोग एक साथ निकले थे, 28 की सुबह वो एक्सप्रेस ट्रेन से जालंधर के लिए निकले। जालंधर उतरने के बाद सभी ने बस से आगे का सफर किया और जम्मू पहुंचे थे, लेकिन यह सफर बेहद मुश्किलों से भरा रहा। रास्ते में कई स्थानों पर घंटों तक रुकना पड़ा। जम्मूू से आगे पहुंचने के लिए कार की तलाश कर रहे थे, लेकिन पुलिस कर्मियों ने रास्ते बंद होने के कारण आगे नहीं जाने दिया। उनको जम्मू में पोस्टमार्टम हाउस पर ले जाया गया और वहीं से सभी छह मृतकों के शव पीएम हो जाने के बाद शुक्रवार की शाम चार बजे उनके सुपुर्द कर दिये गये। जम्मू पुलिस प्रशासन ने शाम पांच बजे चार एम्बुलेंस में छह शवों को भिजवाने का प्रबंध करके दिया था। कोई पैसा नहीं लिया गया। 13 घंटे का सफर पूरा कर सुबह करीब पौने छह बजे वो रामपुरी पहुंचे थे।

छपार टोल प्रकरण: रालोद नेता ने मांगेराम त्यागी व दो साथियों पर दर्ज कराया मुकदमा
डिप्टी मैनेजर हत्याकांड के बाद टोल पर लाखों का नुकसान कराने, रंगदारी मांगने और धमकाने के गंभीर आरोप मुजफ्फरनगर। छपार टोल प्लाजा प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। रालोद नेता विनोद मलिक की तहरीर पर पुलिस ने मांगेराम त्यागी और उसके दो साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामला 19 सितंबर को हुए टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर हत्याकांड से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रालोद नेता विनोद मलिक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि मांगेराम त्यागी व उसके साथियों ने टोल कर्मियों को भड़काकर प्लाजा की कार्यप्रणाली में बाधा डाली। उन्होंने टोल पर






